Jaipur: राजस्थान की बिजली कंपनियों (Rajasthan Power companies) के प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्तियों का इंतजार है. जयपुर (Jaipur News) के बाद आज अजमेर (Ajmer Discom) और जोधपुर डिस्कॉम (Jodhpur Discom) के एमडी का भी अंतिम कार्य दिवस है. कई ब्यूरोक्रेट और टेक्नोक्रेट्स पद पर नियुक्त होने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं. दिल्ली से लेकर जयपुर तक गहमागहमी है. वहीं, तीनों एमडी भी कुर्सी पर बने रहने के लिए दबाव बनाए हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- CTET 2021 Result: थोड़ी देर में जारी होगा रिजल्ट, ctet.nic.in पर करें चेक


जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) के एमडी नवीन अरोड़ा के कार्यकाल 28 जनवरी को समाप्त हो चुका है. तब से वो ऑफिस नहीं आए है, ना ही नए को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम के एमडी एक्शटेंशन की उम्मीद पाले हुए है. 


प्रदेश में कांग्रेस सरकार (Rajasthan Congress) ने फरवरी 2019 में जोधपुर डिस्कॉम और अजमेर डिस्कॉम के मैनेजमेंट को बदला था. जोधपुर डिस्कॉम के एमडी अविनाश सिंघवी और अजमेर डिस्कॉम के एमडी वीएस भाटी को पहले फरवरी 2020 और फिर पिछले साल 15 फरवरी 2021 तक एक्सटेंशन कर दिया था.