CTET 2021 Result: थोड़ी देर में जारी होगा रिजल्ट, ctet.nic.in पर करें चेक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1098806

CTET 2021 Result: थोड़ी देर में जारी होगा रिजल्ट, ctet.nic.in पर करें चेक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से मंगलवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) दिसंबर 2021 का रिजल्ट जारी करेगा. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ctet.nic.in पर चेक करें.

CTET 2021 result

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से मंगलवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) दिसंबर 2021 का रिजल्ट जारी करेगा. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ctet.nic.in पर चेक करें. CTET 2021 की परीक्षा देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुई थी. बता दें कि  CTET 2021 परीक्षा 16 दिसंबर से 21 जनवरी के बीच आयोजित हुई थी. 

यह भी पढ़ें : REET लेवल 2 के निरस्त होने से टूट गए ये परीक्षार्थी, अब खटखटाएंगे हाईकोर्ट का दरवाजा

ऐसे करें CTET Result 2021 चेक:

 स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं. 
स्‍टेप 2: होमपेज को नीचे स्क्रॉल करें और रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें. 
स्‍टेप 3: अब नये पेज पर अपना सीटीईटी रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सब्मिट करें.
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें. 
स्‍टेप 5: अपना रिजल्‍ट चेक करें और एक प्रिंट आउट भी ले लें. 

16 दिसंबर, 2021 से 21 जनवरी, 2022 तक हुई थी परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीटीईटी 2021 की परीक्षा 16 दिसंबर, 2021 से 21 जनवरी, 2022 तक आयोजित की थी। परीक्षा का 15वां संस्करण देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया गया था।

 CBSE ने CTET आंसर-की 1 फरवरी को जारी की थी. उम्मीदवारों के लिए CTET 2021 की प्रोविजनल आसंर की पर 04 फरवरी, 2022 तक आपत्तियां उठाने के लिए एक विंडो भी ओपन की गई थी. उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई चुनौतियों पर विचार के बाद अभी फाइनल आंसर की जारी नहीं हुई है. फाइनल आंसर की रिजल्‍ट के बाद जारी हो सकती है.

Trending news