Chaksu: शिक्षक संगठन सियाराम की जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
नवीन शर्मा को राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ संयुक्त महामंत्री बनने पर बधाई दी. विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चाकसू हनुमान सहाय मीणा ने शिक्षकों से मन लगाकर कर्तव्य निष्ठा से बालकों के साथ अध्यापन करवाने पर जोर दिया.
Chaksu: जयपुर जिले के चाकसू में स्थित श्री गोपीनाथ मंदिर परिसर में राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम जयपुर प्रथम की जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई. जयपुर जिले के चाकसू में स्थित श्री गोपीनाथ मंदिर परिसर में राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम जयपुर प्रथम की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई. जिसमें विभिन्न शैक्षिक समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया एवं शैक्षिक गुणवत्ता और नामांकन वृद्धि पर मंथन किया गया.
विशेष रूप से कार्यकारिणी में प्रस्ताव लिया गया कि हिंदी माध्यम से रूपांतरित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों को दो पारी में संचालित किया जाए ताकि स्थानीय हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों को भी उसी विद्यालय में अध्ययन करने का अवसर मिल सके एवं अध्ययन के लिए अन्यत्र नहीं भटकना पड़े. सरकार को महात्मा गांधी विद्यालय को दो पारी में संचालित करने के लिए सकारात्मक पहल करनी चाहिए.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश प्रधानाचार्य प्रतिनिधि रामलाल मीणा ने कहा कि शिक्षक एकजुटता से ही शिक्षकों की समस्याओं का समाधान संभव है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री नवीन कुमार शर्मा ने हरित राजस्थान की थीम को आगे बढ़ाने के लिए प्रत्येक विद्यालय में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया.
नवीन शर्मा को राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ संयुक्त महामंत्री बनने पर बधाई दी. विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चाकसू हनुमान सहाय मीणा ने शिक्षकों से मन लगाकर कर्तव्य निष्ठा से बालकों के साथ अध्यापन करवाने पर जोर दिया एवं नामांकन वृद्धि हेतु शिक्षा के बढ़ते चरण की तरफ ध्यान आकर्षित किया.
प्रदेश निर्वाचन अधिकारी ईश्वर दयाल शर्मा ने तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण एक जिले से दूसरे जिले में शीघ्र करने की मांग रखी. जिला अध्यक्ष रामजी लाल बैरवा ने सदस्यता अभियान को बढ़ाने के लिए सुझाव दिए. जिले के विभिन्न ब्लॉकों से पधारे ब्लॉक अध्यक्ष ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर ए सी बी ई ओ प्रकाश चंद मीणा, अशोक कुमार, रंगलाल मीणा, दिनेश कुमार शर्मा, बाबूलाल बैरवा, पप्पू लाल मीणा, राम प्रकाश शर्मा, लादूराम बेरवा, गोपाल लाल गोस्वामी ( सेवानिवृत्त सदस्य ) कैलाश चंद मीणा, बस्सी रामकली मीणा, महिला मंत्री चेतन शर्मा, उपाध्यक्ष लालाराम मीणा कोषाध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
Reporter- Amit Yadav
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें