Chaksu, Jaipur: राजस्थान के जयपुर के चाकसू में गौशाला की भूमि में से उपजिला अस्पताल के लिए आवंटन करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. भूमि आवंटन के विरोध में गुरुवार को चाकसू में बाजार, सब्जी मंडी, कृषि मंडी, सहित सम्पूर्ण बाजार बंद रहा. वहीं गौसेवा परिवार के आह्वान पर सर्वसमाज द्वारा सब्जी मंडी से एक विशाल रैली निकाली गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रैली में मौजूद बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और हाथों में गौ माता बचाओ, गौशाला बचाओ ,गौमाता के सम्मान में चाकसू मैदान में नारे लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजार से होते हुए कोटखावदा मोड़ अंबेडकर सर्किल पहुंचे, जहां रैली विशाल जन सभा में बदल गई.


इस दौरान जयपुर से आये संत बसन्तानन्द महाराज, महंत राजेन्द्र पुरी महाराज मौजूद जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक गौशाला की जगह का फैसला नहीं हो जाता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि हम उप जिला अस्पताल के विरोध में नहीं है, लेकिन गोशाला की भूमि पर हमें अस्पताल स्वीकार नहीं है.


हम भी चाहते है कि चाकसू में एक अच्छा अस्पताल बने, लेकिन वह चाकसू कस्बे के आसपास ही बने, वर्तमान में आवंटित की गई भूमि कस्बे से काफी दूर है. मरीजों को इलाज के लिए हाइवे क्रॉस करके जाना पड़ेगा, जिसके चलते हादसे की आशंका बनी रहेगी.


जन सभा के दौरान गौशाला की भूमि को खाली बताकर रिपोर्ट करने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई. गौशाला की जमीन में अस्पताल के लिए आंवटन को रद्द करने के लिए SDM को ज्ञापन सौंपा.


यह भी पढ़ें - Weight Control Tips: डाइटिंग के चक्कर में न फंसे, तेजी से वजन घटाने के लिए ये 10 टिप्‍स आएंगे काम


सांकेतिक अनशन पर बैठे संत राजेंद्र पुरी महाराज
गौसेवा परिवार के बंद के आह्वान को सर्वसमाज द्वारा पूर्ण रूप से समर्थन दिया गया.कस्बे में सर्वसमाज के लोगों ने बंद का समर्थन कर एकता की मिसाल भी पेश की गई. इस दौरान गुरुवार सुबह से सांकेतिक अनशन पर बैठे महंत राजेन्द्र पुरी महाराज का अनशन भी तुड़वाया गया. इस अवसर पर महिलाओं समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.


Reporter: Amit Yadav


खबरें और भी हैं...


देश की सबसे बड़ी पंचायत में किरोड़ी ने उठाया इस बड़े संकट का मुद्दा, कहा- खतरे में हम


Rajasthan : सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की अब संसद में भी उठी मांग, कहा- अशोक गहलोत को हटाओ


पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की जगह भरा जा रहा पानी! पंप मालिक ने दिया हैरान करने वाला जवाब