Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य ने नीतिशास्त्र में स्त्री-पुरुष के लिए विवाह के बाद कड़े नियम बताये हैं. इन नियमों का पालन नहीं करने पर जिंदगी बर्बाद हो सकती है. यहीं नहीं इस एक गलती को करने पर हमेशा के लिए सुख चैन खत्म हो सकता है. आचार्य चाणक्य के अनुसार वक्त रहते अगर गलती में सुधार नहीं किया जाए तो फिर जीवन दूभर हो सकता है. ये भी पढ़ें : Chanakya Niti : स्त्री-पुरुष बस ये करें काम मिलता रहेगा आजीवन परम सुख


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शादी के बाद धोखेबाजी
आचार्य चाणक्य का मानना है कि जो स्त्री या पुरुष अपने जीवनसाथी के होते हुए पराए पुरुष या स्त्री से संबंध बनाते हैं या नजर डालते हैं. लोगों का अस्तित्व बहुत जल्द खत्म हो जाता है. इनके चरित्र पर वो दाग लगता है जो ऐसे लोगों का अस्तित्व खत्म हो जाता है. ऐसी स्त्री या पुरुष पर वो दाग लगता है कि वो मरते दम तक पीछा नहीं छोड़ता. आचार्य चाणक्य बताते हैं कि विवाह एक पवित्र बंधन हैं, जिसमें किसी भी तरह की धोखेबाजी बर्बाश्त नहीं की जा सकती. जब भी कोई स्त्री या फिर पुरुष इस पवित्र बंधन को तोड़ते हैं तो फिर समाज में उनका मान सम्मान खत्म हो जाता है. ये भी पढ़ें : Chanakya Niti : जिस स्त्री या पुरुष ने शरीर के इस अंग पर पा लिया काबू फिर उसे कोई नहीं रोक सकता


आचार्य चाणक्य कहते हैं कि विवाह के बाद त्याग की भावना स्त्री पुरुष में होना जरूरी है. अगर ऐसा ना हो तो शादी टूट सकती है. ये त्याग दोनों तरफ से होना चाहिए. त्याग की भावना ना रखने वाली स्त्री और पुरुष धोखेबाज होते हैं और सिर्फ अपने बारे में ही सोचते हैं. ये भी पढ़ें : Chanakya Niti : पत्नी कभी भी ना करें पति को इस बात के लिए ना, टूट सकता है रिश्ता


आचार्य चाणक्य ने नीतिशास्त्र में बताया है कि दुष्ट पत्नी, झूठा मित्र, धूर्त सेवक और सांप इन चार चीजों पर कभी भी दया नहीं करनी चाहिए. अगर आप ऐसे लोगों से कोई संबंध रखेंगे तो फिर आप मुसीबत को बुलावा दे रहे होगे. खासतौर पर विवाह के बाद ऐसे किसी भी संबंध से हमेशा हानि ही होती है.


(Disclaimer : ये लेख सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, जिसकी ZEE Media पुष्टि नहीं करता है)