Chanakya Niti : पति पत्नी का रिश्ता विश्वास पर टिका होता है. लेकिन पत्नी जिंदगी पर अपने पति से ही 7 बातों के छिपा कर रखती है. इस 7 सीक्रेट के बारे में नीति शास्त्र में आचार्य चाणक्य ने बताया है. नीति शास्त्र में बताया गया है इन बातों को छिपाने के चलते ही पति पत्नी का रिश्ता बना रहता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सहमति नहीं होने पर भी हामी भरना 
ज्यादातर मामले में ये दिखा जाता है जिंदगी के फैसलों में पत्नी हमेशा पति की हां में हां मिला देती है. जबकि कहा जाता है कि शादी के बाद के फैसले आपसी सहमति से लिए जाने चाहिए. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि एक पत्नी रिश्तों में कड़वाहट नहीं आने देना चाहती. कोई भी बात जो कलह की वजह बनें उससे पत्नी बचने की कोशिश करती है. Chanakya Niti : पत्नी कभी भी ना करें पति को इस बात के लिए ना, टूट सकता है रिश्ता
 
दिल में बसा पुराना प्यार
पत्नी कभी भी अपने पति को अपने सीक्रेट क्रश या दिल में बसे प्यार के बारे में नहीं बताती है. हर किसी को कोई सीक्रेट क्रश होता है. जिसे वो पसंद करती है. खासबात ये हैं कि पत्नी की सहेलियों को भी इसका पता होता है लेकिन पति को पत्नी कभी नहीं बताती है.  Chandra Grahan 2022 : 8 नंवबर का चंद्र ग्रहण कुछ राशियों के लिए शुभ तो कुछ के लिए अशुभ


संतुष्ट ना होने पर भी संतुष्टी जताना
एक आदर्श पत्नी हमेशा संतुष्ट दिखती है. चाहे वो संतुष्ट हो या नहीं. दरअसल संतुष्ट दिखने का ये भ्रम पत्नी इस लिए पैदा करती है ताकि पति खुश रहे और परिवार में भी खुशी बनी रहे. मन में चाहे द्वन्द चल रहा हो लेकिन आदर्श पत्नी हमेशा संतुष्ट दिखती है और पति भ्रम में ही रहता है. T20 World Cup 2022 : जानें विराट कोहली का बल्ला चलने के पीछे क्या है ग्रह नक्षत्रों का राज


पैसों को छिपाना
पत्नी गृह लक्ष्मी होती है और ऐसे में बचत करना उनकी खासियत होती है. जब भी परिवार को बुरा समय आता है तो पत्नी की सेविंग ही काम आती है. ऐसे में पत्नी कभी भी अपनी बचत के बारें में पति को नहीं बताती है. Chanakya Niti : इस चीज को सीखनें में ना करें शर्म वरना बाद में पछताएंगे


बीमारी 
एक पत्नी कभी पति से अपनी गंभीर बीमारी को शेयर नहीं करती है. जिसके पीछे की वजह ये हैं कि पत्नि पति और परिवार को दुख में नहीं देखना चाहती. हर हालात में पत्नी हमेशा परिवार के लिए एक चट्टान की तरह खड़ी रहती है, लेकिन अपने दुख दर्द को खासतौर पर पति से छिपा कर रखती है. Chanakya Niti : स्त्री चरित्र को लेकर आचार्य चाणक्य ने कही थी बड़ी बात रखें याद