Weather in Rajasthan: भीषण गर्मी में भी बारिश के आसार, जानिए कैसा रहेगा अलगे 48 घंटे मौसम
जून का पहला सप्ताह हो और गर्मी अपना प्रचंड प्रकोप ना दिखाया ऐसा हो ही नहीं सकता, दिन में जहां सूर्य की तपिश ने लोगों को जमकर झुलसा रही है. वहीं, रात की उमस भी लोगों के पसीने छुड़ा रही है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन का तापमान 43 डिग्री के पार दर्ज किया गया.
Jaipur: जून का पहला सप्ताह हो और गर्मी अपना प्रचंड प्रकोप ना दिखाया ऐसा हो ही नहीं सकता, दिन में जहां सूर्य की तपिश ने लोगों को जमकर झुलसा रही है. वहीं, रात की उमस भी लोगों के पसीने छुड़ा रही है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन का तापमान 43 डिग्री के पार दर्ज किया गया. साथ ही करौली और श्रीगंगानगर में दिन का तापमान 46 डिग्री के पार पहुंचा. इसके साथ ही करीब एक दर्जन जिलों में दिन का तापमान 44 डिग्री के पार दर्ज किया गया. वहीं, करीब सभी जिलों में रात का तापमान भी 27 डिग्री के पार दर्ज किया गया. बीती रात 34 डिग्री के साथ राजधानी जयपुर में जून महीने का सबसे गर्म रात दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें: क्या सचिन पायलट भी होंगे कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी में शामिल, वसुंधरा राजे ने दिया बड़ा बयान
बीती रात प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में भीषण गर्मी ने एक बार फिर से अपना असर दिखाना शुरू किया है. इस दौरान रात के तापमान में 1 डिग्री से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके साथ ही राजधानी जयपुर में भी 34 डिग्री के साथ सबसे गर्म रात दर्ज की गई.
प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस का सितम जारी
बीती रात अधिकतर जिलों में रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज
अजमेर 30.7 डिग्री, भीलवाड़ा 28.1 डिग्री, वनस्थली 30.9 डिग्री
अलवर 28.6 डिग्री, जयपुर 34 डिग्री, पिलानी 25.9 डिग्री
सीकर 28.5 डिग्री, कोटा 31.2 डिग्री, बूंदी 31 डिग्री
चित्तौड़गढ़ 26.8 डिग्री, डबोक 27 डिग्री, बाड़मेर 29.7 डिग्री
जैसलमेर 28.2 डिग्री, जोधपुर 30.8 डिग्री, फलोदी 32.2 डिग्री
बीकानेर 29.2 डिग्री, चूरू 25.8 डिग्री, श्रीगंगानगर 25.6 डिग्री
धौलपुर 31.3 डिग्री, नागौर 28.7 डिग्री, डूंगरपुर 28.4 डिग्री
जालोर 29.6 डिग्री, सिरोही 29.9 डिग्री, करौली 31.2 डिग्री
मौसम विभाग के अनुसार भीषण गर्मी का दौर अगले 24 से 48 घंटे और रहने की संभावना है. हालांकि इस दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में मौसम में बदलाव के साथ ही गर्मी और उमस से राहत मिलने की संभावना भी है, तो वहीं, कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी भी लोगों को राहत देती हुई नजर आएगी.
यह भी पढ़ें: Horoscope Today: कर्क, सिंह, कन्या और इन राशि वालों पर आज होगी धन वर्षा, जानिए अपना राशिफल