Devraj Patel Died: छत्तीसगढ़ के यूट्यूबर कॉमेडियन देवराज पटेल का सड़क हादसे में मौत हो गई. ये हादसा उस वक्त हुआ जब देवराज पटेल अपने दोस्त राकेश मनहर के साथ बाइक से जा रहा था. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे जोरदार टक्कर मार दी.  हादसे में यूट्यूबर देवराज पटेल की मौके पर ही मौत हो गई. ये घटना रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुई.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवराज पटेल बाइक से जा रहा था इसके साथ इनके दोस्त राकेश मनहर भी थे, तभी अग्रसेन धाम के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और  देवराज ट्रक के चक्के के नीचे आ गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर राहुल मंडल को गिरफ्तार कर लिया है.


यूट्यूबर कॉमेडियन देवराज पटेल का सड़क हादसे में मौत


यूट्यूबर देवराज पटेल काफी कम समय में अपनी खास पहचान बना लिया था. अभी कुछ दिनों पहले ही सीएम भूपेश बघेल के साथ वीडियो सूट किया जो सोशल मीडिया पर धमाल मचाया. वायरल वीडियो में देवराज कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस हैं, एक मैं और एक मोर काका. इस वीडियो को देख सीएम भूपेश बघेल की हंसी देखते ही बनती है.


ये भी पढ़ें- दूध लेने गई लड़की से दुष्कर्म, मां को फोन पर बताई आपबीती, तो कपड़े पर लगे सीमन से पकड़ा गया आरोपी


यूट्यूबर देवराज के फैंस इनकी मौत की खबर सुनकर सदमे में हैं. देवराज पटेल अपनी मौत से महज चार घंटे पहले एक वीडियो पोस्ट किया था. देवराज ने इस वीडियो में सभी को बाय कहते नजर आ रहे है. देवराज ने कभी सोचा नहीं था कि उनका ये आखिरी सलाम होगा. 


भूपेश बघेल ने गहरा दुख जताते हुए किया ट्वीट   


उनके निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए. इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है. ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति:.