जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैसलमेर जिले की रामगढ़ और फलसूण्ड उप-तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने और जिले के नाचना (तहसील पोकरण) एवं मोहनगढ़ (तहसील जैसलमेर) को नवीन उप-तहसील बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गहलोत के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही राजस्व कार्यों के निस्तारण में सुगमता होगी. क्रमोन्नत तहसील रामगढ़ में 3 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 10 पटवार मण्डल व 53 राजस्व ग्राम, फलसूण्ड में 3 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 10 पटवार मण्डल व 91 राजस्व ग्राम शामिल होंगे. साथ ही, नवीन उप तहसील नाचना में 2 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 8 पटवार मण्डल व 45 राजस्व ग्राम तथा मोहनगढ़ में 3 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त तथा 12 पटवार मण्डल व 82 राजस्व ग्राम शामिल होंगे.


उल्लेखनीय है कि गहलोत ने बजट सत्र के दौरान प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश में विभिन्न नए तहसील कार्यालय खोलने, उप-तहसीलों के क्रमोन्नयन एवं नए उप-तहसील कार्यालय खोलने की घोषणाएं की थीं.