Ashok Gehlot : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धौलपुर की संरक्षित स्मारक मचकुण्ड तीर्थ और पुरानी छावनी के संपूर्ण संरक्षण जीर्णोद्धार के लिए 10.04 करोड़ की स्वीकृति दी है. गहलोत के इस निर्णय से धौलपुर जिले में पर्यटन और शहर के सौन्दर्यीकरण को बढ़ावा मिलेगा. इस स्वीकृति के बाद जगन्नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार, मचकुण्ड के आस-पास खुले क्षेत्र में बागवानी, कुण्ड की मरम्मत, पार्किंग एरिया के निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्य करवाए जाएंगे. सभी जीर्णोद्धार कार्य पर्यटन विकास कोष से किए जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022-23 के बजट में पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से 1000 करोड़ रूपए के पर्यटन विकास कोष का गठन किया गया है. राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से निरंतर कार्य कर रही है. प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन को उद्योग का दर्जा भी दिया गया है. राज्य सरकार द्वारा पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण राजस्थान की पुरानी हवेलियां, गढ़, किले, बावडियों, ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों का पुनरूद्धार कार्य करवाया जा रहा है.


ये भी पढ़े..


धरियावद में घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, VDO पर लगाए गंभीर आरोप


 हेड कॉन्स्टेबल ने बूढ़ी अम्मा को मारी लात, खून खौला देंगी ये तस्वीरें, कहेंगे- जेल में डालो इसे