Ramlal Shrama, Chomu News: बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार पर तंज कसा है. रामलाल शर्मा ने सचिन पायलट की यात्रा को लेकर भी चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि पहले तो कांग्रेस की विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ चिट्ठी लिखकर विरोध करते थे. अब तो कांग्रेस के विधायक और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट अजमेर से लेकर जयपुर तक भ्रष्टाचार के विरूद्ध यात्रा निकाल रहे हैं. पायलट की यह यात्रा इस बात को इंगित करती है कि पूरी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. इस सरकार ने जनहित का कोई काम नहीं किया इस सरकार ने केवल अपनी सरकार को बचाने का काम किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरी तरफ सूबे के मुखिया सरकार की उपलब्धियां गिनाते रहते हैं. मुख्यमंत्री पर चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार ने उपलब्धियां जरूर हासिल की है,  लेकिन उपलब्धियां पेपर लीक, तुष्टिकरण की राजनीति करने और रामनवमी जैसे जुलूस पर पाबंदी लगाने में जरूर हासिल की है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan : सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा जारी, इधर दिल्ली में कांग्रेस की हाईलेवल बैठक, Live अपडेट


रामलाल शर्मा ने कहा इतिहास इस बात का गवाह है कि पहले 156 सीटें कांग्रेस की थी. उसके बाद 56 सीटों पर कांग्रेस सिमटी और उसके बाद 21 सीटों पर सिमट गई . इस बार 21 से भी कम सीटें कांग्रेस को मिल पाएगी.