Chomu, Jaipur News: प्रदेश की स्कूलों में कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों को दूध पिलाने की योजना पर बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कई सवाल खड़े किए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में भी दूध योजना की शुरुआत की गई थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया था. अब सरकार ने स्कूल में बच्चों को दूध पिलाने की योजना को फिर से शुरू किया है, लेकिन अब बच्चों को पाउडर का दूध पिलाया जा रहा है. 


बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान सरस डेयरी से दूध खरीद कर गर्म करके बच्चों को दूध पिलाया जाता था. ऐसे में इस दूध की गुणवत्ता जांचने वाला कोई नहीं है. दूध पाउडर की पैकिंग कब हुई और कब यह एक्सपायर हुआ यह भी पता नहीं चलता है. कुल मिलाकर रामलाल शर्मा ने दूध की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए हैं. 


साथ ही, उन्होंने भेदभाव करने के आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा कि एक ही कैंपस में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन होता है, लेकिन स्कूल के बच्चों को दूध पिलाया जाता है और आंगनबाड़ी के बच्चों को दूध नहीं पिलाया जाता, जबकि आंगनबाड़ी में छोटे बच्चे आते हैं उनको दूध की जरूरत ज्यादा होती है. ऐसे में सरकार भेदभाव कर रही है. अगर सरकार की मंशा ठीक है, तो स्कूल के साथ-साथ आंगनबाड़ी के बच्चों को भी दूध पिलाने की व्यवस्था करें.