Chomu: सीकर रोड पर बढारना में चला JDA का बुलडोजर
Chomu, Jaipur News: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से सीकर रोड़ पर विश्वकर्मा इलाके के बढारना में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
Chomu, Jaipur News: जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने सीकर रोड़ पर विश्वकर्मा इलाके के बढारना में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस दौरान JDA के दस्ते ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. ऐसे में करीब 1 बीघा भूमि पर अतिक्रमियों ने अतिक्रमण कर रखा था. भूमि पर पशुओं के बाड़े और वॉलबाउंड्री करके अतिक्रमण कर रखा था, इसकी शिकायत पर आज दस्ते ने कार्रवाई को अंजाम दिया. मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी के निर्देश पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
Jaipur: मंत्री करवा रहे जांच पर जांच, कब आएगी दोषियों पर आंच, कब हटेगी पंचायतों से भष्ट्राचार की परत
इस दौरान JDA के प्रवर्तन दस्ते के अलावा विश्वकर्मा थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद रही. आपको बता दें कि JDA का प्रवर्तन दस्ता लगातार अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. वहीं इस कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. गौरतलब है की इससे पहले भी जेडीए की तरफ से ऐसी तरह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अनजाम दिया गया था.
खबरें और भी हैं...
मोरबी पुल हादसे को लेकर CM गहलोत का बयान- गुजरात की जनता एक बार कांग्रेस को मौका दे, अंतर पता चलेगा
Aaj Ka Rashifal: कन्या राशि के सिंगल लोगों को मिल जाएगा लवमेट, कुंभ को मिलेगा जीवनसाथी का प्यार
शाहाबाद: चलते ट्रैक्टर के 2 टुकड़े, 1 हिस्सा रेंलिग के पार, दूसरा सड़क पर बिखर गया