Jaipur News: चौमूं बस स्टैंड के आसपास सौंदर्यकरण और साफ सुथरा बनाने की कवायद को लेकर नगर परिषद का अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी है. बस स्टेंड पर दुकानदारों ने दुकानों के बाहर टीनशेड लगाकर अतिक्रमण कर रखा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिसे आज नगर परिषद प्रशासन ने पीला पंजा चलाकर धवस्त कर हटा दिया, हालांकि इससे पहले नगर परिषद प्रशासन ने दुकानदारों को हिदायत देकर स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील की थी. कई दुकानदारों ने स्वयं अतिक्रमण को हटा लिया.


हालांकि चार-पांच दुकानदार अपना टीनशेड वाला अवैध अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे. इसी को लेकर नगर परिषद प्रशासन ने आज जेसीबी मशीन की मदद से पीला पंजा चलाकर इस अवैध टीनशेड वाले अतिक्रमण पर कार्रवाई की और दुकानों के बाहर किए गए अवैध अतिक्रमण को तोड़फोड़ करते हुए धवस्त कर दिया.


इससे पहले शहर के मोरीजा रोड जयपुर रोड और धौली मंडी मार्ग पर भी अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है. अब शहर के बस स्टैंड पर दुकानों के बाहर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के बाद सड़क भी खुली खुली नजर आने लगी है.