बिजली कटौती को लेकर शुरू हुई सियासत, सरकार से बीजेपी ने पूछा सवाल
बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने पूछा कि आखिर 2 दिन तक बिजली सप्लाई कहां से की गई. उन्होंने कहा केवल अपनी वोट बैंक की फसल को बचाने के लिए 2 दिन तक बिजली की पूरी सप्लाई दी गई.
Chomu: प्रदेश में हो रही बिजली कटौती को लेकर भी अब सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि बिजली कटौती के साथ-साथ चारे के बढ़ते दाम भी कोढ़ में खुजली का काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा एक तरफ बिजली कटौती के चलते किसान की सब्जी की फसल खराब हो रही है लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है. सरकार केवल अपने वोट बैंक की फसल की चिंता करती है. इसीलिए पिछले 2 दिन से रमजान के अवसर पर प्रदेश में बिजली कटौती नहीं की गई.
यह भी पढ़ें- RPSC Recruitment 2022: राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खबर, 6 हजार पदों के लिए आज से करें आवेदन
बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने पूछा कि आखिर 2 दिन तक बिजली सप्लाई कहां से की गई. उन्होंने कहा केवल अपनी वोट बैंक की फसल को बचाने के लिए 2 दिन तक बिजली की पूरी सप्लाई दी गई. उन्होंने कहा दूसरी तरफ चारे के बढ़ते दामों से किसान परेशान हो रहा है. पंजाब हरियाणा मध्य प्रदेश से आने वाला चारा माफियाओं के हाथों में हैं. इसके चलते दिनों दिन सारे के दाम बढ़ रहे हैं.
चारे के भाव प्रदेश में 1500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बेचा जा रहा है. चारे के भाव कम करने के लिए सरकार को कोई उचित कदम उठाने चाहिए. वरना प्रदेश का किसान बर्बाद हो जाएगा. किसानों का गला घोटने वाले ब्लैकियों के खिलाफ सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए.