Super Scooper plane: अमेरिका के जंगलों में लगी इस भीषण आग से निपटने में एक अनोखी मशीन मदद कर रही है जिसे लोग पानी का योद्धा कह रहे हैं. यह उड़ते-उड़ते समुद्र से पानी भरकर सीधे आग पर फेंक देता है.
Trending Photos
US Wildfire Control System: अमेरिका के लॉस एंजेलिस में जंगलों में लगी भीषण आग ने तबाही मचा दी है. इस आग की वजह से अब तक दस लोगों की जान जा चुकी है और सैकड़ों इमारतें राख हो चुकी हैं. करीब दो लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया गया है. दमकलकर्मी दिन-रात आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तेज़ हवाओं और सूखे मौसम ने हालात और गंभीर कर दिए हैं. इस आपदा से लड़ने में एक अनोखी मशीन मदद कर रही है जिसे लोग 'पानी का योद्धा' कह रहे हैं.
कौन है ये 'पानी का योद्धा'?
दरअसल, ये है Canadair CL-415 Super Scooper, एक खास हवाई जहाज जो 12 सेकंड में 1,600 गैलन पानी समुद्र से भरकर आग पर डाल सकता है. इसे जंगलों की आग बुझाने के लिए खास तौर पर डिज़ाइन किया गया है. ये जहाज लगातार उड़ान भरकर, पानी लाने और आग बुझाने का काम करता है. एक उड़ान में यह दर्जनों बार पानी गिराकर आग को काबू करने की कोशिश करता है.
ड्रोन की वजह से मुश्किलें भीं..
लेकिन हाल ही में इस सुपर स्कूपर को एक बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. लॉस एंजेलिस की पालिसेड्स फायर में काम कर रहे इस विमान से एक ड्रोन टकरा गया. इस हादसे में विमान के पंख को नुकसान पहुंचा और इसे सेवा से बाहर करना पड़ा. अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन उड़ाने वाला व्यक्ति आग का वीडियो बना रहा था. ड्रोन उड़ाने पर पहले ही प्रतिबंध था, लेकिन उसकी अनदेखी के कारण आग बुझाने का काम प्रभावित हुआ.
perScoopers
filling up seawater off the coast of Los Angeles pic.twitter.com/HnZb3aPGZP— das Fram@Futureview) January 10, 2025
सुपर स्कूपर का महत्व
Super Scooper जैसे विमान जंगलों में लगी आग बुझाने में बेहद अहम भूमिका निभाते हैं. जहां दूसरे विमान जमीन पर उतरकर पानी भरते हैं, वहीं सुपर स्कूपर उड़ते-उड़ते समुद्र से पानी भरकर सीधे आग पर फेंक देता है. इस तकनीक से समय की बचत होती है और आग को फैलने से रोका जा सकता है. इस विमान के रुकने से फायरफाइटिंग ऑपरेशन में बड़ी रुकावट आई है.
SuperScoopers
filling up seawater off the coast of Los Angeles pic.twitter.com/HnZb3aPGZP— das FramFutureview) January 10, 2025
प्रशासन की अपील और कार्रवाई
अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि आग बुझाने के ऑपरेशन के दौरान ड्रोन या अन्य अवरोध न बनाएं. यह न केवल दमकल कर्मियों के लिए खतरनाक है, बल्कि आग बुझाने के काम को भी धीमा कर देता है. ड्रोन उड़ाने वालों पर जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की लापरवाही से आग और ज्यादा भड़क सकती है.