Chomu: बीजेपी प्रवक्ता एंव विधायक रामलाल शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस महज घोषणाएं करके वाहवाही लूट रही है. कई घोषणाएं तो ऐसी हैं जो कई सालों तक धरातल पर आने वाली नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेंशन स्कीम और संविदा कर्मियों को नियमित करने के मामले को लेकर कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ 2032 से पहले नहीं मिल पाएगा और इस बात की क्या गारंटी है कि प्रदेश में उस समय कांग्रेस की सरकार होगी. तो वहीं गुजरात में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर भी उन्होंने पलटवार किया है. 


यह भी पढे़ं- LPG New Price: नवंबर महीने की पहली तारीख पर महंगाई से राहत, LPG सिलेंडर हुआ 115 रुपये सस्ता


रामलाल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात की धरती पर जाकर कहा कि हमने संविदा कर्मियों को नियमित करने का काम किया है. जबकि सच्चाई यह है कि संविदा कर्मी प्रदेश में आंदोलन की राह पर हैं. कांग्रेस सरकार बयानबाजी और घोषणाएं करके जनता को गुमराह करने की काम कर रही है.


यह भी पढे़ं- अलवर: कैपिटल गलेरिया मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में गलत काम, हिरासत में कई लड़के-लड़कियां