शिमला से भी ठंडा चूरू, राजस्थान के बाकी जिलों का ये है हाल
Rajasthan Weather Update Today : प्रदेश में बीते कुछ दिनों से दिन का तापमान मिला जुला दर्ज किया जा रहा है. इस दौरान करीब दो दर्जन जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है. तो वहीं अभी भी 8 जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री से पार दर्ज किया जा रहा है.
Rajasthan Weather Update Today : प्रदेश में बीते कुछ दिनों से दिन का तापमान मिला जुला दर्ज किया जा रहा है. इस दौरान करीब दो दर्जन जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है. तो वहीं अभी भी 8 जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री से पार दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का तापमान 26 डिग्री के पार ही दर्ज किया जा रहा है. तो वहीं रात के तापमान में गिरावट के साथ ही लोगों को गुलाबी सर्दी राहत भी दे रही है.
प्रदेश में बीते 24 घंटों में मिला जुला तापमान दर्ज किया गया. इस दौरान करीब एक दर्जन जिलों में दिन के तापमान में करीब 1 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. इस के साथ ही करीब एक दर्जन जिलों में दिन का तापमान पहुंचा 27 डिग्री से नीचे. तो वहीं बीती रात प्रदेश के 13 जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे किया गया दर्ज. बीती रात 5.2 डिग्री के साथ चूरू में सबसे कम तापमान किया गया दर्ज. जो कि शिमला से भी कम था. शिमला का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री दर्ज किया गया.
प्रदेश का ये है हाल
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मिला जुला तापमान दर्ज
बीते 24 घंटों में दर्जनभर जिलों में तापमान में हल्की गिरावट दर्ज
इस दौरान दिन और रात के तापमान में करीब 1 डिग्री तक गिरावट दर्ज
5.2 डिग्री के साथ चूरू में बीती रात सबसे कम तापमान दर्ज
13 जिलों में बीती रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे किया गया दर्ज
अभी भी प्रदेश के 8 जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज
तो करीब दो दर्जन जिलों में दिन का पारा 30 डिग्री से नीचे दर्ज
प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का तापमान 26 डिग्री के पार दर्ज
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आने वाले 5 दिनों तक मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहने की संभावना है. इसके साथ ही दिन और रात के तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिल सकता है. तो वहीं दिसम्बर के पहले सप्ताह से सर्दी अपना असर दिखाना शुरू करेगी. साथ ही दिन और रात के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
आशिक के साथ घूमती बीवी को पति ने सरेआम सिखाया ऐसा सबक, नहीं रुक रही लोगों की हंसी
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए इंटरव्यू करना होगा पास, पूछे जाएंगे ये सवाल