Rajasthan के 21 जिलों में आज बरसेंगे बादल, जानें आने वाले 3 दिनों में कैसा होगा मौसम
आज पूर्वी राजस्थान से ज्यादा पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) में बारिश की संभावना है, जिसके चलते यहां अलर्ट (Alert) भी जारी किया गया है.
Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) में मानसून रिटर्न (Monsoon Return) की स्थित से न केवल लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है बल्कि कई जगहों पर जलभराव से परेशानी भी हो रही है. वहीं, प्रदेश में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है.
मौसम विभाग (Meteorological Department) की मानें तो आज पूर्वी राजस्थान से ज्यादा पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) में बारिश की संभावना है, जिसके चलते यहां अलर्ट (Alert) भी जारी किया गया है.
यह भी पढे़ं- पूरे Rajasthan में आज हो सकती है तेज बारिश! इन 10 जिलों में जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के सिरोही में जबकि पश्चिमी राजस्थान के पाली (Pali), जालौर (Jalore) और बाड़मेर (Barmer) के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही प्रदेश के 21 जिलों में बादल बरसेंगे. इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. 24 घंटों बाद बारिश से कुछ राहत की संभावना है.
आज यानी कि गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के भीलवाड़ा, बूंदी, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सीकर, झुंझुनूं, सिरोही, टोंक, अजमेर, चित्तौड़गढ़, जयपुर, उदयपुर और राजसमंद में हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, जालौर और बाड़मेर जिले में भी बारिश हो सकती है.
आगामी तीन दिनों तक कैसा होगा मौसम
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, राजस्थान में आने वाले तीन दिन तक मौसम साफ नजर आ रहा है. इन दिनों के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. वहीं, 6 सितंबर के बाद एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो सकता है. उस बीच कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें- Sri Ganganagar में बदला मौसम का मिजाज, उमस भरी गर्मी से मिली राहत