राजस्थान के श्रीगंगानगर के श्री विजयनगर क्षेत्र में दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला. आसमान में बादलों की काली घटा छाई.
Trending Photos
Sri Ganganagar : राजस्थान के श्रीगंगानगर के श्री विजयनगर क्षेत्र में दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला. आसमान में बादलों की काली घटा छाई. ठंडी हवाओं के साथ रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ. रिमझिम बारिश से आमजन को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. वहीं, बच्चों ने बारिश का जमकर लुत्फ उठाया.
यह भी पढ़ें- बीकानेर में औसतन बारिश 172 सेमी होती है , इस बार केवल 152 सेमी बारिश हुई
वहीं, खेत में खड़ी फसल को बारिश से जीवनदान मिला और किसानों के चेहरों पर रौनक लौटी. इस वर्ष सामान्य से कम बारिश होने के कारण अन्नदाता चिंता में था. जैसे ही क्षेत्र में बारिश हुई तो किसानों के चेहरे खिलखिला उठे.
आपको बता दें कि बीते 48 घंटों से राजस्थान के अधिकतर जिलों में काले घने बादलों आ जा रहे है लेकिन कुछ हिस्सों में हुई बारिश ने लोगों को राहत दी. इसी के साथ आज सुबह से जयपुर सहित कई जिलों में सुबह से रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश हो रही हैं.
यह भी पढ़ें- ग्रामीणों के लिए गहलोत सरकार की सौगात, आजादी के 75 वर्ष बाद पीने को मिलेगा साफ पानी
इधर, अचानक बारिश ने यातायात को बाधित कर दिया और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि मंगलवार के बाद जयपुर के अधिकतर हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश होनी शुरू हो गई है. इसके साथ ही जयपुर के कई हिस्सों में तेज बारिश के आसार नजर आ रहे है.
वहीं, मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक राजस्थान (Rajasthan Weather Alert) के अधिकतर हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही 7 सितम्बर तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रह सकता है.