CM सलाहकार राजकुमार शर्मा का राजेंद्र राठौड़ पर पलटवार, कहा- खुद की हालत का गुस्सा हम पर निकाल रहे हैं
उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी सलाहकार ने ना तो मंत्री का दर्जा मांगा और ना ही सीएम ने ऐसा कुछ कहा है.
Jhunjhunu: मुख्यमंत्री के सलाहकार व झुंझुनूं के नवलगढ़ से विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा (Dr. Rajkumar Sharma) ने उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathod) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राठौड़ साहब जिस पाठशाला से पढ़कर निकले है, उसी पाठशाला से मैं भी निकला हूं. फर्क यह है कि उन्होंने मेरे से 25 साल पहले जन्म ले लिया और मैं 25 साल बाद राजनीति में आया.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा अपनों में उलझी हुई है. यही कारण है कि भाजपा में राठौड़ की ये हालत है. खुद को कहां पा रहे हैं. इसी बात का गुस्सा वो हम पर निकाल रहे है. लेकिन वो ये नहीं जानते है कि सीएम (Chief Minister) को भी सारे नियम, कानून, कायदे पता है और हर विधायक को भी.
यह भी पढ़ें- उप चुनाव-2021: जिला परिषद, पंचायत समिति और नगर निकाय सदस्यों के लिए उपचुनाव कार्यक्रम घोषित
उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी सलाहकार ने ना तो मंत्री का दर्जा मांगा और ना ही सीएम ने ऐसा कुछ कहा है. फिर भी समर्थक यदि इस बात की चर्चा करते है तो वो उनकी भावुकता है. क्योंकि जनता हमारी मां-बाप है और हर मां-बाप अपने बेटे को शीर्ष पद पर देखना चाहता है. साथ ही इन चर्चाओं को केवल मीडिया में बने रहने और खुद की स्थिति को छुपाने के लिए राजेंद्र राठौड़ बेवजह हवा दे रहे है.
यह भी पढ़ें- इन्वेस्ट राजस्थान की तैयारी बैठक, मुख्य सचिव बोले- परियोजनाओं के शिलान्यास पर होगा फोकस
उन्होंने आगे कहा कि खुद सीएम (Ashok Gehlot) ने स्पष्ट कर दिया है कि सलाहकारों से फ्लैगशिप योजनाओं की क्रियान्विति में मदद ली जाएगी और भी जो भी काम सीएम देंगे, वो हम करेंगे. यह हमारे लिए और मेरे नवलगढ़ (Nawalgarh News) के लोगों के लिए गर्व की बात है कि सीएम ने हमें सलाहकार के तौर पर चुना है. वैसे तो हर विधायक (MLA) ही पॉवरफुल है, लेकिन फिर भी भाजपा (BJP) के राजेंद्र राठौड़ बेवजह की बयानबाजी कर रहे है.
Report- Sandeep Kedia