Jaipur: राजस्थान की सियासत में एक बार फिर सियासी सरगर्मी एकाएक बढ़ सकती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर इशारों ही इशारों में सूबे के पूर्व डीप्टी सीएम सचिन पायलट पर निशाना साधा है. साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भड़काने का भी आरोप लगा दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस की आज़ादी की गौरव यात्रा के समापन समारोह के अवसर पर आज अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने आज बिना नाम लिए सचिन पायलट पर हमला बोला. अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता कार्यकर्ताओं को भड़काने का काम कर रहे हैं. वे कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की बात करते हैं लेकिन वे जानते नहीं है कि कार्यकर्ताओं का मान सम्मान क्या होता है. हम कार्यकर्ताओं का मान सम्मान करते-करते ही नेता बने हैं.


ग़ौरतलब है कि सचिन पायलट अपने बयानों में राजनीतिक नियुक्तियों में मंत्रिमंडल विस्तार में संगठन में जगह देने के मुद्दे पर समय-समय पर पार्टी के लिए ज़मीनी तौर पर काम करने वाले नेताओं के कार्यकर्ताओं की मान सम्मान की बात करते रहे हैं. मुख्यमंत्री ने आज हालांकि अपने संबोधन में सचिन पायलट का नाम नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने सचिन पायलेट के ही बयानों का जवाब दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ये भी कहा कि कहा कुछ लोग पद मिलने तक आते हैं. पद मिलने के बाद गायब हो जाते हैं. कुछ लोग ऐसे होते हैं. पद मिले या नहीं मिले वह आएंगे ही आएंगे. बिना पद वाले ही लोग कांग्रेस को जिंदा रखते हैं.


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : आज सोमवार को सिंह, दोस्तों के साथ बिताएंगे दिन, तुला को अपने ही नुकसान पहुंचाएंगे


ये भी पढ़ें : इस इंडियन क्रिकेटर की पत्नी ने पीएम मोदी से की अपील- कहा इंडिया का नाम चेंज कर दो