Jaipur: प्रदेश में मिशन 2023 के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की नई मंत्री परिषद में दलित, एसटी और मुस्लिम चेहरों पर बड़ा दांव खेला गया है. सरकार के 11 कैबिनेट और 4 नए राज्यमंत्री आज शपथ लेंगे. 4 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट (CM Ashok Gehlot Tweet) कर लिखा है कि आज राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सभी विधायकगणों को शुभकामनाएं. पिछले 35 महीने में हमारी सरकार ने प्रदेश को संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेह सुशासन देने का कार्य किया है. तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हमारी सरकार ने प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है.


यह भी पढ़ेंः विधायक हेमाराम चौधरी आज लेंगे मंत्री पद की शपथ, Pilot के लिए दिया दिल छूने वाला बयान


सीएम ने लिखा कि हमारे कार्यकाल में हुए विधानसभा उपचुनावों और स्थानीय निकायों के चुनाव में कांग्रेस (Congress) पार्टी को जीत दिलाकर जनता ने हमारी सरकार के सुशासन पर मुहर लगाई है. हम सभी को आने वाले समय में भी जनता के इस विश्वास को बनाए रखने का है. इसके लिए पूरी मेहनत एवं समर्पण के साथ कार्य जारी रखना है. 


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Cabinet Reshuffle: मंत्रिमंडल पुर्नगठन पर इन विधायकों ने जताई नाराजगी, कहा- भ्रष्ट मंत्री को और प्रमोट कर बढ़ाया भ्रष्टाचार


वहीं, उन्होंने लिखा कि हम सब एकजुटता के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस की नीति, विचारधारा और कार्यक्रम को आम जनता तक लेकर जाएंगे और विकास के एजेंडे पर एक बार फिर 2023 के विधानसभा चुनाव को जीतकर पुन राजस्थान में सरकार बनाएंगे.