Mali Aarakshan - Ashok Gehlot : सीएम गहलोत की पहल के बाद भरतपुर में माली,सैनी,कुशवाहा आंदोलन स्थगित हो सकता है.सरकार के साथ लिखित समझौते के बाद प्रतिनिधि मंडल भरतपुर रवाना हुआ है.अब आंदोलन स्थल पर समझौता पत्र समाज के सामने पढा जाएगा.उसके बाद आज ही आंदोलन पर निर्णय लिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल का असर माली—सैनी,कुशवाहा समाज के आंदोलन पर दिखाई दिया.फुले आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारीलाल सैनी के नेतृत्व में आज सीएम हाउस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से 1 घंटे तक सकारात्मक चर्चा हुई.सीएम से मुलााकात के बाद सरकार ने मसौदा तैयार करवाया.दोपहर तक सीएम संयुक्त सचिव ​ललित कुमार ने ओबीसी आयोग को चिट्टी लिखी,जिसमें 1 मई को दोपहर 1 बजे ओबीसी आयोग अध्यक्ष से चर्चा की जाएगी.समिति के संयोजक मुरारीलाल सैनी का कहना है कि अब सीएम पीएम को भी जनसंख्या की गणना के लिए पत्र लिखेंगे.मुरारीलाल सरकार द्धारा दिए गए लिखित समझौते से पूरी तरह से संतुष्ट है.


सीएम गहलोत को सौपे गए पत्र में समिति ने मंत्री टीकाराम जूली से भी नाराजगी जताई है.पत्र में लिखा गया था कि मंत्री टीकाराम जूली से बार बार लिखित,मौखिक और सोशल मीडिया पर सीएम तक बात पहुंचाने का निवेदन किया था,लेकिन उन्होंनें आज तक बात नहीं पहुंचाई.संयोजक ने सीएम गहलोत को लिखे गए पत्र में 12 प्रतिशत आरक्षण और आंदोलन में लगे मुकदमों को वापस लेन की मांग की.


अब इंतजार है कि आरक्षण संघर्ष समिति के ऐलान का कि सरकार से सकारात्मक वार्ता के बाद कैसे समाज के सामने बात रखेंगे और कब आंदोलन खत्म होगा.क्योकि भरतपुर में एनएच21 को जाम लगाने के बाद में कई कार्य प्रभावित हो रहे है.उम्मीद है सीएम की पहल और सकारात्मक वार्ता के बाद आज रात को आंदोलन खत्म हो सकता है.


यह भी पढ़ें- 


Video: पीले सूट में सपना चौधरी ने रात के 12 पर मचाई गदर, भीड़ हो गई बेकाबू


8 साल तक रखा भाई-बहन का रिश्ता, फिर बन गए पति-पत्नी, वजह कान खड़े कर देगी