Jaipur: आज पूरे देश में भाई-बहन के अटूट प्रेम के महापर्व रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) की धूम है. इस पावन मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने रक्षाबंधन पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम गहलोत ने अपने संदेश में कहा है कि ये पर्व भाई-बहन के बीच प्रेम और स्नेह के मजबूत बंधन का प्रतीक है. महिलाओं के प्रति आदर सुरक्षा की भावना को मजबूत बनाता है. 


यह भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर Rajasthan Roadways में महिलाओं को फ्री यात्रा, बस स्टैंड्स पर उमड़ी भीड़


 


सीएम ने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर हम ऐसा वातावरण बनाने का संकल्प लें, जहां महिलाओं एवं बालिकाओं की गरिमा का सम्मान हो. वे सुरक्षित महसूस करें. 


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिला सुरक्षा और उनके सशक्तीकरण के प्रति वचनबद्ध है. सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा उनके कल्याण के लिए कई योजनाएं कार्यक्रम लागू किए हैं.