Rajasthan News: सहकारिता में बेईमानी नहीं की जाएगी बर्दाश्त, शिकायत मिलने पर होगा एक्शन
Rajasthan News: केंद्र सरकार का मेगा इवेंट सहकार से समृद्धि में पूरे देश के किसानों ने हिस्सा लिया. दिल्ली में हुए कार्यक्रम में देश के गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शिरकत की. इस दौरान तमाम राज्यों को कई सौगात मिली. आखिरकार सहकारिता से किसान कैसे समृद्ध हो रहे, देखे इस रिपोर्ट में!
Rajasthan News: अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर आज सहकार से समृद्धि मेगा इवेंट हुआ. दिल्ली में हुए इस कार्यक्रम में देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ साथ किसान वीसी से जुड़े. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि पैक्स मल्टीपरपज होने से सभी को यहां पर हर प्रकार की सुविधा मिलेगी. किसानों के लिए केंद्र सरकार लगातार तेजी से काम कर रही है. इस मौके पर देश को 10 हजार एम पैक्स और डेयरियों की सौगात दी.
इस दौरान राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अटल जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मना रहे. सहकारिता बहुत बड़ा माध्यम है. इसी भावना को साकार करते हुए घोषणा की है कि सभी पंचायतों में अटल सेवा केंद्र खोले गए है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुविधा होगी. छात्र-छात्राओं के लिए लाईब्रेरी खोली जाएगी. जाति, मूल निवास समेत कई तरह के डॉक्यूमेंट बनाए जाएंगे. सहकारिता क्षेत्र बड़ा, गरीब के लिए काम हो सकता. लेकिन बहुत से लोग यहां बहुत समय से जमे हुए, दूध में पानी मिलाते है, उन लोगो को समझाए. सहकारिता के क्षेत्र में ईमानदारी से काम करे. समय पर जो काम आए, वही अपना है. आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 दिन दूध मिलने का फैसला लिया. किसान, मजदूरों की कहानी मैं जानता हूं. कोई गलत कर रहा है तो उसकी शिकायत करे. खेती से घर नहीं पलता, बल्कि पशुपालन भी जरूरी है. सहकारिता में बेईमानी सरकार को बर्दाश्त नहीं होगी.
आम आदमी को गणेश माना
वहीं, सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि आम आदमी को गणेश मानकर सेवा की CM ने बजट की घोषणाओं पर पहले दिन से काम हुआ. पिछली सरकार साढ़े 4 साल तक सोती रही. राज्य के किसानों को कई योजनाओं का लाभ मिल रहा. पारदर्शिता के साथ सहकारिता विभाग में काम हो रहा. सहकारिता में रोजाना अनियमितताओं पर कार्रवाई हो रही. गलत करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज हो रही. मिलीभगत करने वाले अफसरों को निलंबित किया जा रहा.
ये जश्न 15-20 साल का है
इस दौरान माइक्रो एटीएम और डेयरी समितियों को पंजीकरण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम ने कहा कि सहकारिता आंदोलन भारत की आत्मा में बसता है. ये पहली बार हो रहा, जो सोसाइटी मृत थी, अब डवलव हो रही. राजस्थान के इतिहास में पहली बार आपके कार्यों पर मुहर लगी. ये केवल एक साल का जश्न नहीं था, बल्कि 15-20 साल का जश्न, मुख्यमंत्री आप जयपुर डेयरी जरूर पधारे. बेटी की शादी हो तो डेयरी मायरा कैसे भरा जाता है. ये नए आयाम राजस्थान स्थापित कर रहा है. जनता की उम्मीद आप पर टिकी हुई है.
ये भी पढ़ें- आज काम पर मत जाओ... पति की बात न मान जैसे ही बाहर निकली पत्नी, हुई फायरिंग
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!