CM Bhajanlal Sharma News:  सीएम भजनलाल शर्मा पीएम नरेंद्र मोदी के 9 संकल्पों को  राजस्थान की जनता के सामने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से रखा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इन 9 संकल्पों को  9 आग्रह बताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम भजन शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा,''माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के नौ आग्रह...''



 


क्या हैं संकल्प


पहला - पानी की बूंद–बूंद बचाएं.जल संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें.


दूसरा - गांव गांव जाकर लोगों को डिजिटल लेनदेन के प्रति जागरुक करिए.


तीसरा - अपने गांव, मोहल्ले, शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए काम करिए.


चौथा - जितना हो सके आप लोकल को, स्थानीय प्रोडक्ट्स को प्रमोट करिए. मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करिए.


पांचवा - जितना हो सके, पहले अपने देश को देखिए.


छठा - प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों को ज्यादा से ज्यादा जागरुक करते रहिए.


सातवां  - मिलेट्स को श्री अन्न को अपने जीवन में शामिल करिए.इसका खूब प्रचार प्रसार करिए.


आठवां - फिटनेस, योग हो, स्पोर्ट्स हो, उसे भी अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाइए.


नौवां - कम से कम एक गरीब परिवार का संबल बनिए. उसकी मदद करिए.यह भारत में गरीबी दूर करने के लिए जरूरी है.


बता दें कि  पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के मंदिर में लोकार्पण के समय यह संकल्प रखे.


 


ये भी पढ़ें-


Sukhdev Singh Gogamedi Murder: सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों का कराया गया एसएमएस अस्पताल में मेडिकल


राजस्थान: गैंगस्टर आनंदपाल के भाई सहित चाचा को कोर्ट ने सुनाई दो-दो साल की सजा