CM Bhajanlal Sharma News: सीएम भजनलाल शर्मा ने आज पंजाब के होशियारपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपे के समर्थन में जनता से वोट डालने की अपील की. वहीं उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमन्त्री भजनलाल शर्मा ने  पीएम मोदी पर लोगों के भरोसे को लेकर एक बार फिर कहा कि पीएम की कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं है. सीएम ने पंजाब के होशियारपुर में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोगों ने दो बार पीएम नरेन्द्र मोदी पर भरोसा जताया और उनके कार्यकाल की उपलब्धियां सबके सामने हैं. सीएम ने कहा कि मोदी वही कहते हैं जो वे करते हैं और वही करते हैं जो वे कहते हैं. साथ ही उन्होंने पंजाब के लोगों से एक बार फिर मोदी सरकार बनाने के लिए उनके वोट और समर्थन की अपील की.


गौरतलब है कि लोकसभा चुनावी रण के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल (12 मई, रविवार ) मुंबई दौरे पर रहे, जहां उन्होंने दहीसर में राजस्थानी स्नेह सम्मेलन समारोह में शिरकत की थी, वहीं मुंबई के बाद सीएम भजनलाल का आज पंजाब का चुनावी दौरा हुआ. इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की साथ ही रोड शो भी किया.



बता दें कि पंजाब की 13 सीटों पर भी एक ही चरण में वोटिंग होगी. यहां सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा. देश भर में 7 चरणों में होने वाले चुनाव के नतीजे एक साथ 4 जून को आएंगे.17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून, 2024 को पूरा हो रहा है.