Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के पोस्ट कोविड (Post Covid) स्वास्थ्य की समस्या बढ़ने के चलते लगातार स्वास्थ्य में गिरावट दर्ज की जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले दो दिनों से सीने में दर्ज की शिकायत के बाद आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) में एंजियोग्राफी करवाने के बाद एक आर्टरी में 90 फीसदी ब्लॉकेज होने के चलते तुरंत एंजियोप्लास्टी करवाई गई.


यह भी पढ़ें- CM Ashok Gehlot की बिगड़ी तबीयत, Sachin Pilot ने की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना


 


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सीने में दर्द की शिकायत के चलते आज सुबह एसएमएस अस्पताल पहुंचे. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा (Raghu Sharma) और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) मुख्यमंत्री के साथ ही अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में मेडिकल चेकअप और ईसीजी की रिपोर्ट सही आने के बाद मुख्यमंत्री की एंजियोग्राफी की गई, जिसमें 90 फीसदी ब्लॉकेज के चलते तुरंत एंजियोप्लास्टी करवाई गई. मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मिलने के बाद उनकी कुशलक्षेम पूछने वालों का अस्पताल में तांता लग गया.


कुशलक्षेम पूछने अस्पताल पहुंचे कांग्रेस नेता 
एंजियोप्लास्टी की जानकारी मिलने के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत अस्पताल पहुंची तो वहीं पुत्र वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) भी तुरंत जोधपुर से जयपुर पहुंचे. इसके साथ ही मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मंत्री भंवर सिंह भाटी (Bhanwar Singh Bhati), मंत्री अर्जुन बामनिया (Arjun Bamniya), विधायक रफीक खान, विधायक जोगेन्द्र अवाना, मुख्य सचेतक महेश जोशी सहित बड़ी संख्या में वीआईपी मुख्यमंत्री की कुशलक्षेम पूछने अस्पताल पहुंचे. 


क्या बोले पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा 
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने एंजियोप्लास्टी के बाद कहा कि "मुख्यमंत्री की एंजियोप्लास्टी के बाद स्वास्थ्य में काफी राहत है और अब उनको सीसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही अब वो पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. फिलहाल उनको डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है और सभी लोग उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं."


डॉक्टर सुधीर भंडारी ने जारी किया अशोक गहलोत का मेडिकल बुलेटिन 
एंजियोप्लास्टी के करीब एक घंटे बाद डॉक्टर सुधीर भंडारी द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया. डॉक्टर सुधीर भंडारी ने बताया कि "दो दिनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्या के चलते आज मुख्यमंत्री का एसएमएस में स्वास्थ्य जांच किया गया. एंजियोग्राफी के बाद एक नस में 90 फीसदी ब्लॉकेज होने के चलते तुरंत एंजियोप्लास्टी की गई. इसके साथ ही अब मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य में काफी सुधार है. अगले 24 घंटों तक उनको डॉक्टर्स की देखरेख में रखा जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री के निवेदन किया गया है कि वो अगले 2-3 दिनों तक अस्पताल में डॉक्टर्स की देखरेख में रहे. साथ ही अगले 15-20 दिनों तक पूरा आराम की सलाह भी मुख्यमंत्री को दी गई है."


विधायक जोगेन्द्र अवाना ने बताई यह बात
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कुशलक्षेम पूछने आए विधायक जोगेन्द्र अवाना ने बताया कि "मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वास्थ्य अब काफी बेहतर है और जल्द ही उनको अस्पताल में छुट्टी मिलने की उम्मीद है. इसके कांग्रेस के सभी नेता भी मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं."


बहरहाल, तबीयत खराब होने के बाद भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सादगी से सभी मंत्रमुग्ध नजर आ रहे थे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आम आदमी की तरह रजिस्ट्रेशन के बाद अपना इलाज शुरू करवाया. साथ ही सीसीयू एक कमरे में डॉक्टर्स की देखरेख में इलाज ले रहे हैं.