CM Ashok Gehlot की बिगड़ी तबीयत, Sachin Pilot ने की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan973852

CM Ashok Gehlot की बिगड़ी तबीयत, Sachin Pilot ने की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत SMS अस्पताल में उपचाराधीन हैं. यहां पत्नी सुनीता गहलोत, पुत्र वैभव गहलोत ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत SMS अस्पताल में उपचाराधीन हैं.

Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की तबीयत नासाज़ हो गई है. सीएम गहलोत को कल रात से चेस्ट में दर्द और सांस लेने में कठिनाई हो रही थी. 

तकलीफ ज्यादा होने पर आज सुबह उनकी पहले ओके डायग्नोस्टिक जांच करवाई गई और उसके बाद उन्हें SMS अस्पताल ले जाया गया. यहां उनकी अन्य जांचें हो रही हैं. 

वहीं, सीएम गहलोत के बिगड़े स्वास्थ्य की सूचना मिलने पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने ट्वीट किया है और लिखा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: मुख्यमंत्री Ashok Gehlot की तबीयत नासाज़, करवाई स्वास्थ्य की जांच

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत SMS अस्पताल में उपचाराधीन हैं. यहां पत्नी सुनीता गहलोत, पुत्र वैभव गहलोत ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. चिकित्सकों के मुताबिक मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर है. जल्द उनका मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा. 

क्या कहना है डॉक्टर का
एसएमएस अस्पताल के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी के मुताबिक, शुरुआती जांच में सीटी एंजियोग्राफी से पता चला है कि मुख्यमंत्री की एक आर्टरी में 90 फीसदी तक ब्लॉकेज पाया गया है. फिलहाल उनकी कुछ अन्य जांचें करवाने के साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों से सेकंड ओपिनियन भी ली जा रही है. 

सीएम गहलोत ने किया ट्वीट
अपने स्वास्थ्य को लेकर सीएम गहलोत ट्वीट कर बताया कि कोविड के बाद मुझे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही थीं और कल से मेरे सीने में तेज दर्द हो रहा था. अभी एसएमएस अस्पताल में अपना सीटी एंजियोग्राफी करवाई है. एंजियोप्लास्टी की जाएगी. मुझे खुशी है कि मैं इसे एसएमएस अस्पताल में करवा रहा हूं. मैं ठीक हूं और जल्द ही वापस आऊंगा. आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं मेरे साथ हैं.

अस्पताल में मौजूद रहे पार्टी के पदाधिकारी 
सीएम के SMS अस्पताल जाने की सूचना पर प्रशासनिक अमले के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra), चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा (Raghu Sharma), परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachriyawas) सहित अन्य नेता और पार्टी के पदाधिकारी भी अस्पताल में मौजूद रहे.

गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी संक्रमण की चपेट में आ गए थे. तभी से उनका स्वास्थ्य कुछ नरम है. चिकित्सकों ने उन्हें एक माह आराम की भी सलाह दी थी.

 

Trending news