Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) लंबे समय बाद स्वतंत्रता दिवस (Independence day) पर रविवार को घर से बाहर निकले. उन्होंने कई जगहों पर सार्वजनिक कार्यक्रमों में झंडारोहण किया. सीएम के बाहर निकलने पर भाजपा नेताओं ने उन पर जोरदार तंज कसा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत को नंबर वन कहा जाता है. अब वो सियासी आइसोलेशन (Political isolation) में भी दुनिया में नंबर वन हो गए हैं. 


यह भी पढ़ें- फिर ऐतिहासिक परंपरा की गवाह बनी Jaipur की बड़ी चौपड़, सत्ता पक्ष-विपक्ष ने फहराया तिरंगा


 


उन्होंने खुद कहा कि वो डेढ़ साल से घर से बाहर नहीं निकले तो आप समझ सकते हैं कि प्रदेश का मुखिया जो जनसुरक्षा का भरोसा देने वाला है, उनके सियासी क्वारेंटाइन से राजस्थान की स्थिति और ज्यादा बदहाल हुई है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बकरी चराने वाले से लेकर कोई भी सुरक्षित नहीं है. अबोध बालिकाओं से गैंगरेप हो रहे हैं. ऐसे पार्टी कैसे लोक कल्याणकारी होने का दावा कर सकती है. 


यह भी पढ़ें- PCC मुख्यालय पर मंत्री Dotasra ने फहराया तिरंगा, बोले- लड़नी होगी आजादी की दूसरी लड़ाई


 


गुलाबचंद कटारिया ने भी कसे तंज
वहीं, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने कहा कि हिन्दुस्तान में कोरोना सभी जगह हुआ है, बाकी भी मुख्यमंत्री हैं, कहीं ना कहीं गए हुए हो. मगर हमारे सीएम पहला उदाहरण हैं, जो घर के बाहर नहीं निकले. मैं समझता हूं कि जो भी इतिहासकार कोरोना के बारे में लिखेगा, उसमे सबसे बड़े नेता के रूप में अशोक गहलोत का वर्णन जरूर होगा.