PCC मुख्यालय पर मंत्री Dotasra ने फहराया तिरंगा, बोले- लड़नी होगी आजादी की दूसरी लड़ाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan965170

PCC मुख्यालय पर मंत्री Dotasra ने फहराया तिरंगा, बोले- लड़नी होगी आजादी की दूसरी लड़ाई

पीसीसी मुख्यालय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. यहां पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ध्वजारोहण किया. 

पीसीसी मुख्यालय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

Jaipur: आज पूरा भारत देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है. आज भारतवासी अपना 75वां आजादी का दिन मना रहे हैं. चारों ओर देशभक्ति के गाने लोगों के दिलों में शहीदों के प्रति श्रद्धाभाव जगा रहे हैं.

वहीं, जयपुर (Jaipur) में भी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की खास धूम है. यहां सबसे पहले सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपने आवास से ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को आजादी की बधाइयां दी. इसके बाद सीएम गहलोत पीसीसी मुख्यालय पर पहुंचे.

यह भी पढे़ं- Independence Day: मुख्यमंत्री आवास पर CM Gehlot ने फहराया तिरंगा, ली परेड की सलामी

यहां सीएम गहलोत ने PCC के ध्वजारोहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पीसीसी मुख्यालय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. यहां पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने कहा कि आज हमें दूसरी लड़ाई लड़नी पड़ेगी. कहीं ऐसा दिन ना आ जाए कि देश की स्वतंत्रता खतरे में पड़ जाए. आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. हम सब को एकजुट होकर ऐसे लोगों को पदों से हटाना है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की आवाज दबाने की कोशिश हुई. पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को लोकतंत्र बचाने के लिए आगे आना होगा.

यह भी पढे़ं- देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस आज, लाल किले पर PM Modi ने आठवीं बार फहराया तिरंगा

 

कांग्रेस के ये वरिष्ठ नेता हुए शामिल
इस दौरान सीएम गहलोत पीसीसी पूर्व अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान, विधायक अमीन कागज़ी, विधायक गोविंद राम मेघवाल, कांग्रेस वरिष्ठ नेता मुमताज मसीह, डॉ. अर्चना शर्मा, कांग्रेस नेता संजय बाफना, ज्योति खण्डेलवाल, अश्क अली टाक, वैभव गहलोत, पीसीसी सचिव महेंद्र सिंह खेड़ी, सुरेश मिश्रा, सुरेश चौधरी, डॉ. खानु खान बुधवाली, गजेंद्र सिंह सांखला, के. के. के. हरितवाल, कांग्रेस नेता सत्येंद्र भारद्वाज, मुनेश गुर्जर सहित कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

 

Trending news