Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वास्थ्य अब बेहतर स्थिति में है. सीएम ने जल्द ही फिर से कामकाज शुरू करने की बात कही  है. दिल्ली से आई टीम ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वास्थ्य की जांच की. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़- Chomu नगरपालिका में डेढ़ करोड़ का टेंडर घोटाला, ACB से की गई शिकायत


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा कि एम्स, नई दिल्ली के कार्डियोलॉजी विभाग के पूर्व प्रमुख एवं दिल्ली में मेरे कार्डियोलॉजिस्ट रहे डॉक्टर विनय बहल ने मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की उन्होंने SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सुधीर भंडारी के साथ जयपुर में उपचार करने वाली टीम डॉ. राजीव बगरत्ता, डॉ. सोहन शर्मा डॉ. अनूप जैन एवं डॉ. विजय पाठक से भी चर्चा की. 



यह भी पढे़- REET 2021 Admit Card Update: एडमिट कार्ड आज हो सकता है जारी, ऐसे करेंगे Download


डॉ. बहल ने जांच रिपोर्ट्स को देखकर संतुष्टि व्यक्त की है. SMS की टीम द्वारा समयबद्ध इलाज पर प्रसन्नता जताई गई है. डॉक्टर्स की सलाह के अनुरूप मैं फिलहाल कार्य कर रहा हूं.आशा है कि मैं शीघ्र ही पूर्व की तरह कार्य प्रारम्भ कर दूंगा.