CM गहलोत का दावा - पैरामिलिट्री फोर्स ट्रक में भरकर BJP के दफ्तर पहुंचाती है पैसा
स्वतंत्रता दिवस के मौक पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी पर नोट बंदी के जरिए भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का बड़ा आरोप लगाया था.
Jaipur: स्वतंत्रता दिवस के मौक पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी पर नोट बंदी के जरिए भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का बड़ा आरोप लगाया था.
मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि, देश में करप्शन खत्म करने के लिए नोट बंदी की गई थी लेकिन 5 हजार के नोट का चलन बंद करके, दो हज़ार का नोट लाया गया जबकि सब जानते हैं कि दो हजार का नोट कम जगह घेरता है.
गोवा में मणिपुर में अरुणाचल प्रदेश में फिर कर्नाटक और मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में सरकारी बदल दी गई. ये सरकारें आलू प्याज से नहीं बदली गई. ये बड़े बड़े सूटकेस के अंदर जो था उससे बदली गई है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, पैरामिलिट्री की फोर्स ट्रक में भरकर बॉक्स में पैसा लाते हैं, जिसे BJP के दफ्तर के पीछे से अंदर लाया जाता है. पैसों की गाड़ी पुलिस की होती है. इनकी सिक्योरिटी है इनकी सुरक्षा है पकड़ेगा कौन ये एक बड़ा षडयंत्र है जो चल रहा है लेकिन अंतिम जीत हमारी होगी.
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : आज सोमवार को सिंह, दोस्तों के साथ बिताएंगे दिन, तुला को अपने ही नुकसान पहुंचाएंगे
ये भी पढ़ें : इस इंडियन क्रिकेटर की पत्नी ने पीएम मोदी से की अपील- कहा इंडिया का नाम चेंज कर दो