पूनिया के जूते वाले बयान की CM Gehlot ने की निंदा, बोले- गुस्सा आना स्वभाविक है
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा के जूते के बराबर भी नहीं है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान के बाद राज्य में सियासत तेज हो गई. कांग्रेस ने पूनिया के बयान का तीखा विरोध किया.
Jaipur: सतीश पूनिया के जूते वाले बयान पर अशोक गहलोत ने कड़ी निंदा की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. उनके बयान पर स्वभाविक गुस्सा आएगा.
दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा के जूते के बराबर भी नहीं है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान के बाद राज्य में सियासत तेज हो गई. कांग्रेस ने पूनिया के बयान का तीखा विरोध किया. कोटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का काफिला रोक लिया और काले झंडे दिखाए.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायकों की लापरवाही पर भड़के CM अशोक गहलोत, बोले- सही नहीं है यह
करीब 10 मिनट तक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का काफिला हाईवे पर रुका रहा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस पार्टी ने पलटवार किया है. कांग्रेस पार्टी के अमित धारीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं को आज-कल जूते बहुत याद आ रहे हैं. कांग्रेस कार्यकाल में हो रहे विकास को भाजपा पचा नहीं पा रही है.
पूनिया ने कहा- कांग्रेस के गुंडे नहीं रोक पाएंगे
काफिले पर हमले के बाद पूनिया ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा. पूनिया ने लिखा ''मैं राज्य सरकार से लड़ रहा हूँ, नतीजा मुझ पर हमला। पर मैं लड़ूँगा अंतिम दम तक, सरकार की लाठी और कांग्रेस के गुंडे नहीं रोक पांएगे.'' पूनिया ने कहा कि राजस्थान में मेरा परिवार सवा करोड़ का है.हम किसी से कम नहीं हैं, और नहीं चूड़ियां पहन रखी हैं. बीजेपी सदन के भीतर और बाहर इस मुद्दे को पूरजोर तरीके से उठाएगी. पूनिया ने आगे कहा कि कांग्रेस के रजिस्टर्ड कार्यकर्ता ही ओछी राजनीति कर सकते हैं. अब हमें देखना है कि उनमें कितना ईमान है. वह चाहे कुछ भी करें, लेकिन बीजेपी चुप बैठने वाली नहीं है. हम सरकार के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ेंगे.