मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सरकार की उपलब्धियों के प्रचार प्रसार में इस तरह की लापरवाही बरती गई तो यह AICC के सर्वे में टिकट वितरण के समय इसका बड़ा नुक़सान उठाना पड़ेगा.
Trending Photos
Jaipur: विधानसभा के बजट सत्र से पहले जयपुर में चल रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर के दूसरे दिन आज विधायकों बैठक में एकजुटता का पाठ पढ़ाया गया. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और PCC चीफ़ ने बजट सत्र को लेकर तैयारियों पर चर्चा की.
अपने संबोधन में दोनों नेताओं ने पार्टी के वरिष्ठ विधायकों को फ़्लोर मैनेजमेंट और विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए. दोनों नेताओं ने कहा कि कांग्रेस को मिशन 2023 के साथ साथ 2024 की तैयारी में जुटना होगा. शिविर में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधायकों के कामकाज को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर की.
यह भी पढे़ं- REET Paper Leak Case Update: आरएलपी ने किया सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, की रीट परीक्षा रद्द करने की मांग
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए छपवायी जानेवाली बुकलेट नहीं छपवाने पर भारी नाराज़गी ज़ाहिर की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि विधायकों की ज़िम्मेदारी है कि वे अपने और सरकार के कामकाज योजनाओं का प्रचार प्रसार करें लेकिन इसमें लापरवाही बरती जा रही है, जो सही नहीं है. राजस्थान में सरकार ने जन कल्याणकारी फ़ैसले किए हैं. उन्हें जनता तक लेकर जाना विधायकों की बड़ी ज़िम्मेदारी है. अगर राजस्थान में कांग्रेस के विधायक सरकार की योजनाओं को जन जन तक नहीं पहुंचाएंगे तो कांग्रेस की सरकार फिर से बनाना कैसे संभव होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सरकार की उपलब्धियों के प्रचार प्रसार में इस तरह की लापरवाही बरती गई तो यह AICC के सर्वे में टिकट वितरण के समय इसका बड़ा नुक़सान उठाना पड़ेगा. बैठक में विधायकों की समस्याओं और सुझावों के लिए जिला वाइज़ और ओपन बैठक करने का निर्णय लिया गया.