अर्चना शर्मा आत्महत्या मामले में सीएम गहलोत हुए भावुक, कहा- डॉक्टरों से ऐसा बर्ताव गलत, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
दौसा में चिकित्सक अर्चना शर्मा आत्महत्या के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान सामने आया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि डॉ अर्चना शर्मा की आत्महत्या की घटना बेहद दुखद है.
Jaipur: दौसा में चिकित्सक अर्चना शर्मा आत्महत्या के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान सामने आया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि डॉ अर्चना शर्मा की आत्महत्या की घटना बेहद दुखद है. हम सभी डॉक्टरों को भगवान का दर्जा देते हैं. हर डॉक्टर मरीज की जान बचाने के लिए अपना पूरा प्रयास करता है परन्तु कोई भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना होते ही डॉक्टर पर आरोप लगाना न्यायोचित नहीं है.
यह भी पढ़ें- सतीश पूनिया का कांग्रेस को लेकर बड़ा सियासी बयान, यहां पढ़ें क्या कहा?
उन्होंने आगे लिखा कि अगर इस तरह डॉक्टरों को डराया जाएगा तो वे निश्चिन्त होकर अपना काम कैसे कर पाएंगे. हम सभी को सोचना चाहिए है कि कोविड महामारी या अन्य दूसरी बीमारियों के समय अपनी जान का खतरा मोल लेकर सभी की सेवा करने वाले डॉक्टरों से ऐसा बर्ताव कैसे किया जा सकता है. इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है एवं दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें- फर्जी लेफ्टीनेंट कर्नल बनकर करता था धोखाधड़ी, जयपुर से ऐसे किया पुलिस ने गिरफ्तार
आपको बता दें कि इस मामले में प्रदेशभर में डॉक्टर्स विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दौसा में रैली के रूप में निजी चिकित्सा जगत से जुड़े लोग कलक्ट्रेट पहुंचे और कलक्ट्रेट के दरवाजे पर जमकर नारेबाजी की. कुछ देर के लिए हाइवे भी जाम किया. कलेक्टर कमर चौधरी को ज्ञापन भी सौंपा. इससे पहले मेडिकल से जुड़े लोगों ने एनएच 21 पर जाम लगाया.