Omicron Alert: शादी समारोह को लेकर गहलोत सरकार की नई गाइडलाइंस, जानें क्या है नियम
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर प्रदेश की जनता से करुणा के प्रति जागरूक रहने की बात कही. उन्होंने कहा प्रदेश के सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवाएं.
Jaipur: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot) ने पॉलिटिकल पार्टी और धर्मगुरुओं के साथ बैठक बुलाई है. बैठक में मुख्यमंत्री गहलोत कोरोना संक्रमण (Covid infection) को रोकने का सुझाव लेंगे. जिसके बाद प्रदेश में Omicron और कोरोना (covid) को लेकर सख्ती को और बढ़ाया जा सकता है.
यहां भी पढ़ें : जयपुर में 3 जनवरी से होगी सख्ती, न मानने वालों के लिए ये निर्देश जारी
मीडिया से बातचीत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा शादी समारोह में 200 व्यक्तियों के एंट्री के साथ ही अंतिम संस्कार में 20 लोगों को परमिशन मिलेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर प्रदेश की जनता से करुणा के प्रति जागरूक रहने की बात कही. उन्होंने कहा प्रदेश के सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवाएं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा प्रदेश में सख्ती बढ़ाने से कारोबारियों पर बुरा प्रभाव पड़ता है. जिसके चलते उनके काम धंधे कम हो जाते हैं. और उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पुरी तरफ से पालन किया जाए. जिससे प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम हो और आम जनजीवन पहले की तरह सुचारू रूप से संचालित हो सके.
यहां भी पढ़ें : Omicron: राजस्थान में बीते 24 घंटे में आए 52 नए मामले
आपको बता दें कि जयपुर (Jaipur) में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए 3 जनवरी से सख्ती बरतने का ऐलान किया गया है. इसको लेकर जिला प्रभारी सचिव सुधांश पंत (Sudhansh Pant) ने जिला कलेक्ट्रेट में पुलिस, मेडिकल, नगर निगम समेत तमाम विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) की सख्ती से पालना करवाने के लिए जयपुर में रोको-टोको अभियान शुरू करने के निर्देश दिए गए. इसके लिए पूरे जयपुर शहर में विशेष रूप से 200 पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए जाएंगे. वहीं जयपुर में ऐसे हॉस्पिटल जो कोविड मरीजों के इलाज के चिह्नित है. उनमें बेड की रियलटाइम उपलब्धता की जानकारी आमजन को उपलब्ध करवाने के लिए फिर से पोर्टल शुरू करने के लिए कहा गया. बैठक में पंत ने सीएमएचओ को ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग करने के निर्देश दिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा कोविड मरीजों का पता लगाकर उन्हें होम आइसोलेट किया जा सके. सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि 3 जनवरी से हम हर रोज सैंपलिंग की संख्या को 7-8 हजार तक कर देंगे और अगले एक सप्ताह में इसे 12 हजार तक ले जाएंगे.
Report : Anoop Sharma