Fatehpur: कलेक्टर ने फतेहपुर के कई स्थानों का किया निरक्षण, दिए दिशा-निर्देश
कलेक्टर ने दिनारपुरा की राजकीय स्कूल में चल रही कक्षाओं के निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से पढ़ाई समंधित जानकारी ली. सीकर कलेक्टर ने रघुनाथपुरा अर्बन पीएसी का भी निरीक्षण कर जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. कलेक्टर ने इस दौरान टीकाकरण को लेकर भी जानकारी ली.
Fatehpur: सीकर जिला कलेक्टर फतेहपुर के ग्रामपंचायत रोसावा के दिनारपुरा गांव की राजकीय माध्यमिक स्कूल दिनारपुरा में निर्माण समन्धित कार्यों का निरीक्षण किया. कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने स्कूल में बने पानी के कुंड, स्कूल में बन रहे खेल मैदान सहित अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच उजाला जांगिड़ ने दिनारपुरा से आचार्यों की ढाणी तक सड़क बनवाने की सीकर जिला कलेक्टर से मांग की. इस दौरान उपखंड अधिकारी सुप्रिया कालेर तहसीलदार मणिराम खिचड़ पूर्व सरपंच राम प्रसाद जांगिड़ मौजूद रहे. ग्राम पंचायत रोसावा के दिनारपुरा गांव में करीब 9 लाख 45 हजार रुपए की लागत से स्कूल में विकास कार्य हो रहे हैं, जिसको लेकर आज कलेक्टर ने मनरेगा योजना के तहत स्कूल में बने पानी के कुंड सहित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया. वहीं, संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
यह भी पढ़ेंः झुंझुनूं का गालीबाज डॉक्टर, दलित युवक को गाली देने का हुआ Audio Viral
कलेक्टर ने दिनारपुरा की राजकीय स्कूल में चल रही कक्षाओं के निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से पढ़ाई समंधित जानकारी ली. सीकर कलेक्टर ने रघुनाथपुरा अर्बन पीएसी का भी निरीक्षण कर जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. कलेक्टर ने इस दौरान टीकाकरण को लेकर भी जानकारी ली.
कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने फतेहपुर के ऐतिहासिक घडवे जोहड़ का भी अवलोकन किया. इस दौरान नगरपालिका ईओ को निदेशित किया कि जोहड़ की साफ-सफाई करवाए और गंदे पानी की जल्द निकासी करवाई जाए और पार्क को साफ-सुथारा बना कर रखें.
Reporter- Ashok Shekhawat