झुंझुनूं के बलौदा पीएचसी पर कार्यरत डॉ. अभिषेक शर्मा विवादों में घिर गए है. जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले गांव के लोग और सरपंच पीएचसी पहुंचे तो वहां डॉ. शर्मा नदारद थे. जब डॉ. शर्मा से बातचीत की तो उन्होंने अभद्रता के साथ ग्रामीणों से बातचीत की. सरपंच पति ने मौके पर वीडियो बनाकर वायरल (Viral Video) कर दिया तो डॉ. अभिषेक शर्मा को गुस्सा आ गया
Trending Photos
Surajgarh: झुंझुनूं के बलौदा पीएचसी पर कार्यरत डॉ. अभिषेक शर्मा विवादों में घिर गए है. जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले गांव के लोग और सरपंच पीएचसी पहुंचे तो वहां डॉ. शर्मा नदारद थे. जब डॉ. शर्मा से बातचीत की तो उन्होंने अभद्रता के साथ ग्रामीणों से बातचीत की. सरपंच पति ने मौके पर वीडियो बनाकर वायरल (Viral Video) कर दिया तो डॉ. अभिषेक शर्मा को गुस्सा आ गया और उन्होंने सरपंच पति के खिलाफ पीएचसी में आकर रिकॉर्ड से छेड़छाड़ तथा गाली गलौच करने की थाने में शिकायत कर दी. साथ ही स्टाफ के साथ धरने पर बैठ गए.
यह भी पढ़ें- एक दिन पहले मांगों को लेकर बेरोजगारों का हल्ला बोल, आज मिली ये बड़ी खुशखबरी
इधर, मामले में एक दलित युवक (dalit Youth) सामने आया. वह भी सूरजगढ़ थाने में डॉ. शर्मा के खिलाफ गालियां निकालने की रिपोर्ट थाने में दे डाली. युवक का आरोप है कि करीब एक-डेढ़ महीने पहले वह बीमार था, तो दवा लेने पीएचसी गया. पीएचसी के एक कर्मचारी ने डॉ. अभिषेक शर्मा से फोन पर उसकी बात करवाई, तो डॉ. शर्मा ने उसके साथ गालियां निकाली. वहीं, उसे दौ कौड़ी का आदमी सफाई करने वाला बताया. इसके बाद डॉ. शर्मा ने उसकी धमकी दी कि यदि वह कहीं शिकायत करेगा तो उसके खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाकर जेल भिजवा देगा.
लेकिन दो पहले हुए मामले के बाद उसमें भी हिम्मत आई और उसने यह आडिया थाने में देते हुए डॉ. शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की एप्लीकेशन दी है. इधर, सरपंच पति सज्जन सोनी ने बताया कि डॉ. अभिषेक शर्मा (Jhunjhunu abusive doctor) कुलोठ गांव में अपना प्राइवेट क्लिनिक चलाता है. इसलिए वह अपनी ड्यूटी पर नहीं आता. कोई ग्रामीण पहुंचता है और डॉक्टर क्यों नहीं आया. पूछ लेता है तो उसके साथ गाली गलौच करता है. ग्रामीण चाहते है कि डॉक्टर का तबादला कहीं दूसरी जगह किया जाए.
यह भी पढ़ें- IAS टीना डाबी ने लोगों को किया फिर से इंस्पायर, पढ़कर हो जाएंगे खुश
हालांकि वायरल आडियो (Viral Audio) की पुष्टि हम नहीं करते. डॉक्टर ने भी आडियो (Audio Viral) में अपनी आवाज ना होने का दावा किया है, लेकिन इसी आडियो के कारण थाने में रिपोर्ट पेश की गई है, जिसमें डॉ. शर्मा पीड़ित दलित युवक राजेंद्र द्वारा संपर्क पोर्टल पर की गई शिकायत के बारे में भी डॉक्टर को गुस्सा आ रहा है, जो कह रहा है कि संपर्क पोर्टल पर शिकायत करके तूने क्या उखाड़ लिया और जाकर कर ले. कुछ नहीं उखाड़ सकता. तू कहीं का कलेक्टर या डीएसपी नहीं है. दौ कौड़ी का सफाईवाला है। सफाई कर और मौज कर। साथ ही धमकी दे रहा है कि तू 20 मिनट में पीएचसी पहुंचे तेरे को सैट करता हूं। एक महीने की दवा साथ में दूंगा। सारा दर्द दूर हो जाएगा तेरा.
Report- Sandeep Kedia