राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बाड़ेबंदी, लगेज और सामान के साथ विधायकों को बुलाया
Rajasthan Politics: राज्यसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. सभी विधायकों को दोपहर 2:00 बजे तक होटल क्लार्क आमेर में बुलाया गया है. इसके बाद दोपहर 3:00 बजे कार्यशाला में सीएम गहलोत का संबोधन होगा, उसके बाद कांग्रेस और निर्दलीय विधायक उदयपुर के लिए रवाना होंगे.
Jaipur: राज्यसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. सभी विधायकों को दोपहर 2:00 बजे तक होटल क्लार्क आमेर में बुलाया गया है. इसके बाद दोपहर 3:00 बजे कार्यशाला में सीएम गहलोत का संबोधन होगा, उसके बाद कांग्रेस और निर्दलीय विधायक उदयपुर के लिए रवाना होंगे. शाम करीब 4:00 बजे के बाद रवाना होंगे. लगेज और जरूरतमंद सामान के साथ विधायकों को बुलाया गया है. राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से बाड़ेबंदी की तैयारी है.
CMR से विधायकों की उदयपुर के लिए रवानगी होगी. मुख्यमंत्री निवास पर लंच का आयोजन होगा. फिर भोज में शामिल होने के बाद विधायकों को उदयपुर ले जाया जाएगा. दो दिवसीय कार्यशाला का आज समापन है.
हम आपको बता दें कि अप्रेल 2021 में असम विधानसभा चुनाव के बाद असम कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशियों को जयपुर ले जाकर बाड़ाबंदी हुई थी. तब जयपुर के होटल फेयरमाउंट में दो दर्जन से ज्यादा गठबंधन के प्रत्याशियों को रुकवाया गया था. फिर लगभग एक सप्ताह के बाद इन्हें वापस विशेष विमान से गुवाहाटी के लिए रवाना किया गया था.
राजस्थान में चार सीटों पर हो रहे राज्यसभा चुनावों के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में है. कांग्रेस में नामांकन के समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा सचिन पायलट और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा समेत तमाम नेता एकजुटता का संदेश देने के लिए एक साथ नजर आए. इधर बीजेपी ने दावा किया है कि कांग्रेस तीन सीटों पर जीत नहीं पाएगी. कांग्रेस केवल दो सीटें जीत पाएगी. इधर सचिन पायलट का राज्यसभा चुनावों से पहले कांग्रेस की एकजुटता और 2023 के चुनावों को लेकर बयान सामने आया है.
यह भी पढ़ें- 200 करोड़ की ठगी का मामला, अपेक्षा ग्रुप चिटफंड कंपनी घोटाले में SHO और ASI सस्पेंड
यह भी पढ़ें- किसानों के लिए मोदी सरकार ने किए ये बड़े काम, दी करोड़ों की सौगात