Jaipur : राजधानी जयपुर के बस्सी से बड़ी ख़बर सामने आ रही है. कांग्रेस नेता दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) पर लोहे का गेट चोरी करने का आरोप लगा है. दरअसल एक घर से लोहे के गेट को चोर बाइक पर लेकर फरार हो गए थे. गेट चोरी होने पर कॉलोनी निवासियों ने चोरों का पीछा किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें : 46 दिन बाद कल से खुलेंगे स्कूल, पर नहीं बजेगी विद्यालय की घंटी, जानिए क्यों


चोर भरत विहार कॉलोनी की दुकान में लोहे के गेट को रखकर फरार हो गए. बाद में पुलिस ने (Jaipur Police) दिनेश शर्मा की दुकानों से चोरी के गेट को बरामद किया है. आरोपी दिनेश शर्मा कबाड़ी का काम करता है. दिनेश शर्मा राजस्थान युवा कांग्रेस में पूर्व प्रदेश सचिव रह चुका है और अपने आप को आदर्शनगर विधायक रफीक खान का करीबी बताता है.


आरोप हैं, कि पीड़ित को मामला दर्ज करवाने को लेकर भी नेताजी गुमराह करते रहे. दो दिन बाद पीड़ित ने चोरी का मामला करवाया दर्ज. दरअसल कानोता थाना इलाके के 4 जून रात्रि की ये घटना है. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


ये भी पढ़ें-अनलॉक टू की तैयारी में Rajasthan सरकार, जानें क्या मिलेगी छूट, कहां रोक रहेगी बरकरार