राजस्थान में कांग्रेस विधायक बोले- अशोक गहलोत घमंड में दे रहे बयान, कांग्रेस आलाकमान को किया है चैलेंज
Rajasthan politics: शुक्रवार को अशोक गहलोत के पायलट गद्दार कहने वाले बयान पर सियासत गरमाई हुई है. जिसके बाद कांग्रेस के नेता सीएम गहलोत को आड़े हाथों ले रहे है.
Rajasthan politics: शुक्रवार को प्रदेश के सीएम का सचिन पायलट को लेकर दिया सियासी बयान राजनीतिक गलियारों में हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ. जहां एक तरफ कांग्रेसी खेमें में सीएम के पायलट को गद्दार कहने वाले बयान पर कई नेता उनकी आलोचना कर रहें है. इसी पर पायलट समर्थक विधायक और SC आयोग चेयरमैन खिलाड़ी लाल बैरवा ने मुख्यमंत्री के बयान को आलाकमान के लिए चैलेंज करार दिया. खिलाड़ी बैरवा ने कहा कि यह उनका घमंड है. बैरवा ने कहा कि कल का मुख्यमंत्री का बयान किसी कांग्रेसी को अच्छा नहीं लगा. 25 सितंबर की कहानी सबको पता है. आलाकमान ने तीन लोगों को उस घटना के लिए दोषी मान कर नोटिस दिया था.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: गहलोत कैबिनेट ने OBC विसंगतियों को दूर करते हुए वसुंधरा सरकार का सर्कुलेशन लिया वापस
बैरवा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री सचिन को कैसे बना सकते हैं यह कहना उनका घमंड है और आलाकमान को चैलेंज माना जाना चाहिए. अशोक गहलोत को पार्टी ने 40 साल तक सत्ता में मुख्यमंत्री और विपक्ष में संगठन के विभिन्न पदों पर रखा है.
वहीं, गद्दारी के सवाल पर बैरवा ने कहा कि दो साल पहले कुछ छोटी मोटी घटना हुई थी उसकी आज चर्चा क्यों की जा रही है. यहां तक उनके 5 मंत्री बने हुए. सीएम साहब के सार्वजनिक रूप से मीडिया में बयान देने से खुद की और पार्टी की इमेज खराब होती है. आलाकमान चाहेगा वही फैसला होगा. आलाकमान ने ही गहलोत को मुख्यमंत्री बनाया था.
पायलट के साथ विधायक नहीं होने के मुख्यमंत्री के सवाल पर बैरवा ने कहा कि जब वन टू वन विधायकों से मुलाकात होगी तो पता चल जाएगा किसके पास कितने नंबर हैं लेकिन अब समय आ गया है कि आलाकमान को स्टैंड लेना चाहिए और और वक्त आने पर आलाकमान सही फैसला लेगा. राजनीति में जब जागो तभी सवेरा माना जाता है. आला कमान परिवर्तन करना सोच रहा है तभी तो आलाकमान ने 25 सितंबर को पर्यवेक्षक भेजे थे. लेकिन सब खेल कुर्सी का है. कांग्रेस बड़ी पार्टी है थोड़ा बहुत चलता रहता है. लेकिन हमारा मकसद भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान में ऐतिहासिक सफल करना होना चाहिए. यात्रा के बाद राजस्थान की हवा बदल जाएगी और कांग्रेस की सरकार राजस्थान में रिपीट होगी.
यह भी पढ़ें: पायलट पर गहलोत के हमले से भड़के समर्थक नेता, कहा- जो आलाकमान को चैलेंज करे वो 'गद्दार'