बड़ी खबर: गहलोत कैबिनेट ने OBC विसंगतियों को दूर करते हुए वसुंधरा सरकार का सर्कुलेशन लिया वापस
Advertisement

बड़ी खबर: गहलोत कैबिनेट ने OBC विसंगतियों को दूर करते हुए वसुंधरा सरकार का सर्कुलेशन लिया वापस

OBC Reservation :  गहलोत कैबिनेट ने OBC विसंगतियों को दूर करते हुए वसुंधरा सरकार का सर्कुलेशन वापस ले लिया है. जिसके बाद हरीश चौधरी ने ट्वीट करते हुए सभी युवाओं को बधाई दी.

बड़ी खबर: गहलोत कैबिनेट ने OBC विसंगतियों को दूर करते हुए वसुंधरा सरकार का सर्कुलेशन लिया वापस

OBC Reservation : ओबीसी आरक्षण विसंगति को लेकर मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने इस संबंध में आज होने वाली कैबिनेट बैठक में फैसला लिया है. बैठक में जहां भूतपूर्व सैनिकों को सभी वर्गों में होरिजेंटल रिजर्वेशन देने का फैसला लिया गया है तो वहीं OBC आरक्षण की विसंगति को सुलझाते हुए वसुंधरा सरकार का सर्कुलेशन वापस ले लिया है.

कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री महेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने OBC आरक्षण विसंगतियों को दूर कर लिया है, भूतपूर्व सैनिक को हॉरिजोंटल आरक्षण का लाभ मिलेगा. साथ ही OBC में अन्य अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा.

फैसले के बाद हरीश चौधरी ने ट्वीट करते हुए कहा कि बधाई सभी युवाओं को. OBC आरक्षण विसंगति आंदोलन में संघर्ष के सभी साथियों को बधाई, केबिनेट में साथ देने वालों को धन्यवाद। विवाद से नहीं सामंजस्य, सहयोग व संघर्ष से सफलता मिलती है.

 

गहलोत कैबिनेट में लिए गए ये फैसले

राजस्थान बेघर उत्थान एवं पुनर्वास नीति 2022 का अनुमोदन
एक्सेल मीडिया मुंबई के फिल्म निर्माण  प्रस्ताव को मंजूरी
बीकानेर में मिनी फूड पार्क को जमीन 
विधि विज्ञान भर्ती सेवा नियमों में संशोधन
राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना का अनुमोदन
5 लाख कार्यकर्ताओं की बड़ी बैठक मालाखेड़ा जयपुर में
18 दिन की यात्रा #राजस्थान में
कांग्रेस को उम्मीद लोग अपने आप साथ आ रहे है
इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भर्ती नियमों को मंजूरी
राजस्थान बेघर उत्थान एवं पुनर्वास नीति 2022 का अनुमोदन
राजस्थान जैव विविधता एवं वानिकी समिति का गठन
कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों का वेतन बढ़ाने को मंजूरी

ये भी पढ़े..

पायलट पर गहलोत के हमले से भड़के समर्थक नेता, कहा- जो आलाकमान को चैलेंज करे वो 'गद्दार'

पायलट के बढ़ते कद से जिनको दिक्कत, उनके इशारे पर धमकी दे रहे गुर्जर नेता बैंसला -मंत्री गुढ़ा

Trending news