कांग्रेस पार्षद का निगम प्रशासन पर `सीवर अटैक`, प्लास्टिक बोतल में लाए सीवर का पानी
नगर निगम ग्रेटर में सफाई का काम फिर से निगम प्रशासन के हाथ में आ गया है .मगर संसाधनों की कमी से पूरे क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. जिसके चलते आमजन में रोष है. खासकर पार्षद जिले में सफाई नहीं होने से लोगों के गुस्से का शिकार हो रहे हैं.
Jaipur: नगर निगम ग्रेटर में सफाई का काम फिर से निगम प्रशासन के हाथ में आ गया है .मगर संसाधनों की कमी से पूरे क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. जिसके चलते आमजन में रोष है. खासकर पार्षद जिले में सफाई नहीं होने से लोगों के गुस्से का शिकार हो रहे हैं. इसी चरमराई सफाई व्यवस्था और जाम सीवर से परेशान कांग्रेस पार्षद करण शर्मा ने निगम मुख्यालय पर ''सीवर अटैक'' कर दिया.
यह भी पढे़ं- राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाली विधायक शोभारानी कुशवाहा पर BJP का एक और एक्शन
प्लास्टिक के बोतल में सीवर का पानी भरकर लाए पार्षद और स्थानीय लोगों का लक्ष्य महापौर के कक्ष में सीवर का पानी फेंकना था, लेकिन पुलिस और सुरक्षा गार्डों ने निगम मुख्यालय का दरवाजा बंद कर उन्हें गेट पर ही रोक लिया.इसके बाद पार्षद और अन्य लोगों ने गेट के पास ही सीवर का पानी फेंक दिया.
शर्मा ने कहा कि ग्रेटर निगम की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है.सीवर जाम हैं, लेकिन हमारी महापौर ''योग'' करने में व्यस्त हैं.एसी कमरों में बैठकर महापौर किसी की नहीं सुन रही हैं.खासकर कांग्रेस पार्षदों के वार्डों पर निगम प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.