Polly Umrigar Test Double Century: पॉली उमरीगर जितने अच्छे क्रिकेट के खिलाड़ी थे उतने ही अच्छे वो हॉकी और फुटबॉल के भी खिलाड़ी थे. हालांकि, बाद उन्होंने अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए क्रिकेट को चुना. क्रिकेट में वह कितने सफल हुए ये सबके सामने है. उमरीगर ने ही भारत की तरफ से टेस्ट में पहली बार दोहरा शतक लगाया था.
Trending Photos
Polly Umrigar Test Record: भारत में क्रिकेट एक खेल न रहकर एक जुनून बन गया है. देश में क्रिकेट का इतिहास करीब दो सौ साल से ज्यादा पुराना है, लेकिन टीम इंडिया ने अपना पहला टेस्ट मैच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स में 25 जून 1932 को खेला था. भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली छठी टीम थी. आज भले ही क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट टीम इंडिया का दबदबा है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भारत को दोहरा शतक लगाने में 23 बरस का वक्त लग गया था. आज हम जिस दिग्गज बल्लेबाज की बात कर रहे हैं वो पॉली उमरीगर है. उमरीगर ( Polly Umrigar ) ने ही को देश की तरफ से पहला दोहरा शतक जमाया था.
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर से पहले दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपने बल्ले से भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई नायाब रिकार्ड बनाए, लेकिन उनसे पहले ज्यादातर रिकार्ड पॉली उमरीगर के नाम पर ही दर्ज थे. उन्होंने आज ही के दिन करीब 70 साल पहले क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो हमेशा के लिए क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया. उन्होंने 20 नवंबर 1955 को न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर नया कीर्तिमान रच दिया.
उमरीगर के नाम सालों तक दर्ज रहा ये रिकॉर्ड
जन्म 28 मार्च 1926 को महाराष्ट्र के सोलापुर में जन्मे उमरीगर 40 और 60 के दशक की शुरुआत तक क्रिकेट फैंस का सबसे पसंदीदा बल्लेबाज था. वो किसी हीरो से कम नहीं थे. करीब 14 टेस्ट करियर में उन्होंने कई नायाब रिकॉर्ड बनाए. उमरीगर अपने टेस्ट करियर के दौरान भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट रन और सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी थे, ये रिकॉर्ड उनके नाम कई सालों तक दर्ज रहा. उमरीगर ने साल 1959 में भारत की तरफ से खेलते हुए कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के खिलाफ 251 रनों की यादगार पारी खेली थी, जो उका सर्वोच्च स्कोर भी था. यह रिकॉर्ड उनके नाम 30 साल तक रहा.
उमरीगर की शख्सियत
पॉली उमरीगर जितने अच्छे क्रिकेट के खिलाड़ी थे उतने ही अच्छे वो हॉकी और फुटबॉल के खिलाड़ी थे. हालांकि, बाद उन्होंने अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए क्रिकेट को चुना. क्रिकेट में वह कितने सफल हुए ये सबके सामने है. आज पूरी दुनिया उनकी मिसाल देते हैं.