सोनिया गांधी से पूछताछ पर कांग्रेस का हंगामा, जयपुर में ED दफ्तर के बाहर नेताओं का प्रदर्शन
कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में राजधानी जयपुर में राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया गया. यह विरोध प्रदर्शन कठपुतली नगर स्थित कार्यालय के बाहर किया गया.
Jaipur: कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में राजधानी जयपुर में राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया गया. यह विरोध प्रदर्शन कठपुतली नगर स्थित कार्यालय के बाहर किया गया. नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से ईडी ने पूछताछ शुरू की, जिसको लेकर देश भर में कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला, मंत्री परसादी लाल मीणा, भंवरसिंह भाटी रामलाल जाट, गोविंद मेघवाल प्रमोद भाया जैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने शिरकत की.
इस दौरान मीडिया से बातचीत में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का कार्यकर्ता हर स्तिथि से लड़ने को तैयार है. देश में पहली बार आटा,चावल सहित अन्य खाद्य वस्तुओं पर पहली बार देश में जीएसटी लगी है. देश में महंगाई, बेरोजगारी बढ़ती कीमतें चरम पर हैं.
यह भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड केस: दिल्ली से जयपुर तक कांग्रेस का हल्लाबोल, PCC चीफ ने दिया बड़ा बयान
केंद्र सरकार इन सब चीजों से जनता का ध्यान हटाने के लिए सोनिया गांधी पर ईडी कार्रवाई करवा रही है. केंद्रीय जांच एजेंसियों का केंद्र सरकार जमकर दुरुपयोग कर रही है. इन जांच एजेंसियों पर दबाव बनाकर महाराष्ट्र मध्य प्रदेश में सरकार बदलवा दी गई. इसी के दम पर राजस्थान में भी सरकार पलटाने की कोशिश की गई, जो कि कांग्रेसियों द्वारा नाकाम कर दी गई.
सोनिया गांधी से मोदी शाह को माफी मांगनी पड़ेगी- खाचरियावास
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा किसान आंदोलन के कारण केंद्र सरकार को किसान बिल वापस लेना पड़ा और देश की जनता से माफी मांगनी पड़ी. इसी तर्ज पर आने वाले दिनों में नरेंद्र मोदी अमित शाह को भी सोनिया गांधी पर की जा रही कार्रवाई के लिए माफी मांगनी पड़ेगी. नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस ने किसी भी तरीके की कोई भी अनियमितता नहीं करी है. भारतीय जनता पार्टी बदले की राजनीति कर रही है. बीजेपी के लोग कांग्रेस को नीचा दिखाने की नियत से काम कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी को यह नहीं मालूम कि आने वाले दिनों में बीजेपी को ही नीचा देखना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: "मैं इंदिरा गांधी की बहू हूं किसी ने नहीं डरती" बोल कर ईडी ऑफिस गयी सोनिया गांधी, गहलोत बोले- सरकार को शर्म आनी चाहिए
केंद्र सरकार एजेंसियों का कर रही दुरुपयोग
देश की जनता भाजपा की सच्चाई जान चुकी है, आने वाले चुनाव में देश की जनता ने बीजेपी को हराने का मन बना लिया है. कांग्रेस ने कभी भी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किसी दूसरी पार्टी के लिए नहीं करा, कांग्रेस सरकार में केंद्र की सभी एजेंसियां निष्पक्ष रूप से कार्यवाही करती थी. लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही वह दबाव की राजनीति में काम कर रही है. जिस भी दिन सोनिया गांधी राहुल गांधी को ईडी ने हाथ लगाने की कोशिश करेंगी उस दिन देश में एक नई क्रांति आएगी जिसके चलते केंद्र सरकार को श्रीलंका सरकार की तरह देश से बाहर भागना पड़ेगा. कांग्रेस का मुकाबला फासिस्टवादी ताकतों से है, अगर ईडी ने कल भी सोनिया गांधी से पूछताछ करी तो प्रदेश के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
Reporter- Anoop Sharma