Sonia Gandhi : नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से राहुल गांधी के बाद सोनिया गांधी ईडी ऑफिस पहुंची. इस पूछताछ का विरोध करने के लिए आज कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है.
Trending Photos
Sonia Gandhi : नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने राहुल गांधी के बाद आज सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. मामले को लेकर कांग्रेस का देश भर में प्रदर्शन जारी है. इधर ईडी ऑफिस जाने से पहले सोनिया गांधी ने कहा कि मैं इंदिरा गांधी की बहू हूं किसी ने नहीं डरती. साथ ही सोनिया गांधी की तरफ से ईडी से पूछताछ के दौरान बेटी प्रियंका गांधी को साथ रखने की अपील की गयी थी.
इस बीच AICC में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीसी की. अशोक गहलोत ने कहा कि पहले ईडी ने राहुल गांधी को बुलाया और 50 घंटे पूछताछ की. अब सोनिया गांधी को बुलाया. दुनिया जानती है कि सोनिया गांधी त्याग की मूर्ति हैं. प्रधानमंत्रघी का पद ठुकरा दिया था सोनिया गांधी ने. जिसने इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की शहादत देखी हो ऐसी महिला को परेशान किया जा रहा है. सरकार को शर्म आनी चाहिए.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस उम्र में सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है. अगर कुछ पूछना था तो उम्र और सेहत के हिसाब से घर जाकर पूछ सकते थे. एक ऐसे केस में पूछताछ हो रही है जिसमें कोई मनी लॉंड्रिंग जैसा कुछ नहीं हुआ.
ईडी को चाहिए की प्रेस कॉंफ्रेंस करें और बताए कि किस मुद्दे पर पूछताछ कर रहे हैं. देश की तमाम संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है. इनकी तरह पिछली सरकारों ने किया होता तो आज इतना समृद्ध देश नहीं बनता.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इन लोगों ने देश के सौहार्दपूर्ण माहौल को खराब करके साम्प्रदायिकता की ओर धकेल दिया है. ये लोग विपक्ष को दुश्मन मानते है. राजनीति विचार धाराओं की लड़ाई होती है, कोई दुश्मनी का भाव नहीं होना चाहिए. एजेंसियों के माध्यम से चुनी हुई सरकारों को गिराया जा रहा है.
सीएम गहलोत ने कहा कि देश में बेरोजगारी चरम पर है. डॉलर 80 पार हो गया. महंगाई आसमान छू रही. इसको ठीक करने की बजाय विपक्ष को खत्म करने ताकत लगा रहे हैं.
75 की उपलब्धियों के लिए नाम अमृत महोत्सव देकर माहौल बनाया जा रहा है, लेकिन 75 की उपलब्धियों को वास्तव में दिखाना चाहिए. लेकिन ये सरकार अपना एजेंडा चलाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.
सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस देश की जनता को जागरूक कर रही है, इसलिए टार्गेट करके ED लगा दी गयी. गांधी परिवार को ही क्यों टार्गेट किया जा रहा है. जिस परिवार ने देश निर्माण में बड़ा योगदान दिया और परिवार के लोग देश के लिए शहीद हो गए. इस परिवार की विश्वसनीयता है. सोनिया गांधी ने इटली से आकर देश की संस्कृति को आत्मसात किया है. इसलिए देश की महिलाएं सोनिया गांधी को आदर्श मानती हैं. देश में बड़ी चिन्ताजनक स्थिति है. हमारा कर्तव्य है बुरे हालात से देश को बचाएं.
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेस आवाज उठा रही है. जनता को उनके मुद्दों के प्रति जागरूक कर रही है. सीएम गहलोत ने सोनिया गांधी से ED की पूछताछ की भर्त्सना की और कहा कि देश भर में कांग्रेस विरोध कर रही है.
वहीं उदयपुर की घटना को लेकर CM अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा के साथ उनके क्या कनेक्शन थे. बीजेपी का क्या कनेक्शन इसका खुलासा करे. गहलोत ने पूछा कि जब आरोपियों को राजस्थान पुलिस ने पकड़ लिया, तो इतनी क्या जल्दी थी NIA रातों रात पहुंच जाती है.
इधर जयपुर में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ईडी के दफ्तर के बाहर धरना दे रहे हैं. धरना स्थल पर मंत्री प्रताप सिंह, परसादी लाल मीणा, भंवरसिंह भाटी, रामलाल जाट, गोविंद मेघवाल, प्रमोद जैन भाया भी मौजूद हैं. इनके साथ ही यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गणेश डोगरा , के पवन गोदारा, पुष्पेंद्र भारद्वाज, कृष्णा पूनिया, नमोनारायण मीणा भी धरने में मौजूद हैं.
(कंटेंट- सुशांत पारीक और मनोहर विश्नोई)
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़े : ऊंट की घटती संख्या पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा सवाल कहा- टाइगर के लिए रिजर्व है तो ऊंटों के लिए क्यों नहीं ?
ये भी पढ़े : पाकिस्तान की आंतकवादी पार्टी, तहरीक-ए-लब्बैक से प्रभावित रिजवान ने, नूपुर शर्मा के मर्डर के लिए पार किया था बॉर्डर