Rajasthan: रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा के लिए लगाए भगवा ध्वज का कांग्रेस कर रही विरोध, किरोड़ीलाल मीणा ने यूं साधा निशाना
Rajasthan: रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा के लिए लगाए भगवा ध्वज का कांग्रेस विरोध कर रही है. इसको लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने निशाना साधा है.
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: सवाई माधोपुर से विधायक किरोड़ीलाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक ट्वीट किया है. ये ट्वीट उन्होंने संस्कृत भाषा में किया.
किरोड़ीलाल मीणा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,''महतो दौर्भाग्यस्यावसरो वर्तते यत् कांग्रेसदलेन परब्रह्मण: भगवत: श्रीरामचन्द्रस्यावतारग्रहणदिने समायोजयिष्यमाणाया: शोभायात्राया: विरोध: कृत:। अनेन प्रतीयते यत्सनातनधर्मस्य श्रीराममन्दिरस्य भारतसंस्कृतेश्च विरोधकरणमेव दलस्यास्य प्रयोजनमस्ति। सर्वै: कांग्रेसदलस्य बहिष्कार: करणीय:।''
किरोड़ीलाल मीणा के कथन का अर्थ,'' दुर्भाग्य है कि श्रीरामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा के लिए लगाए भगवा ध्वज का कांग्रेस विरोध कर रही है. वैदिक सनातन धर्म और अयोध्या में निर्मित श्रीराम मंदिर का विरोध करने वाली कांग्रेस तुष्टीकरण में इतनी नीचे गिर गई है. सभी भारतीयों को मिलकर कांग्रेस का बहिष्कार करना चाहिए.'' आज नवरात्रि का आठंवा दिन है. जब किरोड़ीलाल मीणा ने बयान दिया है.
बता दें कि प्रदेश की राजधानी जयपुर में रामनवमी से ठीक पहले आचार संहिता के नाम पर भगवा मुद्दा गरमा गया. नगर निगम हॉरिट्ज ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायत पर आचार संहिता के उल्लंघन केनाम पर भगवा झंडों को हटाना शुरू कर दिया.
इन भगवा झंडो में या तो ओम का चिन्ह बना हुआ है या फिर भगवान राम की फोटो लगी हुई है, लेकिन निगम अधिकारियों व कर्मचारियों को यह आचार संहिता का उल्लंघन नजर आया और इस पर उन्होंने कई जगह से झंडा हटाना भी शुरू कर दिया. जब पूरे मामले की शिकायत हवा महल विधायक व संत समिति के अध्यक्ष बालमुकुंद आचार्य के पास पहुंची तो पूरे मामले को लेकर विधायक आक्रोशित हो गए.