IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने बनाया महारिकॉर्ड, डॉन ब्रैडमैन के महान क्लब में हुए शामिल
Advertisement
trendingNow12575417

IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने बनाया महारिकॉर्ड, डॉन ब्रैडमैन के महान क्लब में हुए शामिल

India vs Australia: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर हैं. मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है.

IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने बनाया महारिकॉर्ड, डॉन ब्रैडमैन के महान क्लब में हुए शामिल

India vs Australia: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर हैं. मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन 86 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 311 रन बनाए हैं. स्टीव स्मिथ (68 रन) और पैट कमिंस (8 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अभी तक जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके हैं. वहीं, आकाशदीप, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किए हैं.

स्टीव स्मिथ ने बनाया महारिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन एक महारिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज कर लिया है. स्टीव स्मिथ महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के साथ एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं. सर डॉन ब्रैडमैन के साथ स्टीव स्मिथ उन महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैचों में 10 या उससे ज्यादा बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है. स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की. ​​35 वर्षीय स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के अलावा इस लिस्ट में सर डॉन ब्रैडमैन, ग्रेग चैपल और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज भी शामिल हैं.

ब्रैडमैन के क्लब में हुए शामिल

ग्रेग चैपल ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 17 टेस्ट मैच खेलते हुए सबसे ज्यादा 13 बार 50 से ज्यादा रन के स्कोर बनाए हैं. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैचों में 10 या उससे ज्यादा बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ग्रेग चैपल टॉप पर काबिज हैं. सर डॉन ब्रैडमैन और रिकी पोंटिंग ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर क्रमशः 12 और 11 बार पचास से अधिक रन के स्कोर बनाए हैं. इस लिस्ट में सर डॉन ब्रैडमैन दूसरे और रिकी पोंटिंग तीसरे स्थान पर हैं. स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन चाय के बाद के सेशन में 71 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. स्टीव स्मिथ 68 रन बनाकर अभी भी नाबाद हैं.

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सर्वाधिक 50 से अधिक टेस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

1. ग्रेग चैपल – 17 टेस्ट मैचों में 13 बार 50 प्लस स्कोर

2. डॉन ब्रैडमैन – 11 टेस्ट मैचों में 12 बार 50 प्लस स्कोर

3. रिकी पोंटिंग – 15 टेस्ट मैचों में 11 बार 50 प्लस स्कोर

4. स्टीव स्मिथ – 12 टेस्ट मैचों में 10 बार 50 प्लस स्कोर

इतिहास रचने की कगार पर स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बनने की कगार पर हैं. स्टीव स्मिथ से पहले रिकी पोंटिंग, एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ टेस्ट क्रिकेट में ये आंकड़ा पार कर चुके हैं. पर्थ और एडिलेड में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. ब्रिसबेन में गाबा की पिच पर भारत के खिलाफ पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने 190 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 101 रन बनाए थे, जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने उनका विकेट लिया. ब्रिसबेन में स्टीव स्मिथ ने चौथे विकेट के लिए ट्रैविस हेड के साथ 241 रनों की साझेदारी भी की थी.

Trending news